दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रणबीर कपूर ने बता दिया, कब करेंगे आलिया भट्ट से शादी, ये है वेडिंग प्लान

रणबीर कपूर से जब आलिया भट्ट संग शादी का सवाल किया गया तो एक्टर ने साफ-साफ बता दिया कि वह कब आलिया भट्ट को दुल्हन बनाकर घर लाएंगे.

ranbir kapoor
रणबीर कपूर

By

Published : Mar 30, 2022, 4:44 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड में फिल्मों की कम सेलेब्स के अफेयर, लव स्टोरी, शादी और तलाक की चर्चा ज्यादा होने लगी है. इस वक्त बॉलीवुड में अगर किसी जोड़ी के अफेयर और शादी की सबसे ज्यादा बातें हो रही हैं, तो वो है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट. यह जोड़ी बीते पांच साल से फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ काम कर रही थी और काम के दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई. अब बात इस जोड़ी की शादी पर आकर अटक गई है. बीते काफी लंबे समय से बार-बार चर्चा हो रही है कि कपल अब शादी कर लेगा...तब शादी कर लेगा, लेकिन अब रणबीर कपूर ने खुद ही बता दिया कि वह कब आलिया भट्ट को दुल्हन बनाकर अपने घर लाएंगे.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर को जब आलिया भट्ट संग शादी को लेकर पिंच किया गया तो उन्होंने बात को ना घुमाते हुए साफ-साफ कह दिया कि वह आलिया से जल्द ही शादी कर लेंगे. लेकिन रणबीर ने इस शादी की डेट के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन इस बात पर रणबीर की भी मुहर लग गई ये शादी होने जा रही है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

रणबीर ने कहा है कि वह शादी की तारीख नहीं बताएंगे लेकिन वो बहुत जल्द आलिया के घर बारात लेकर जाएंगे. इससे पहले रणबीर कपूर ने लॉकडाउन के बीच एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोविड-19 आड़े नहीं आता तो वो अब तक शादी कर लेते.

बता दें, आलिया और रणबीर पहले तो छिप-छिपकर मिल रहे थे, लेकिन प्यार छिपाए नहीं छिपता वाली कहावत इन पर भी फिट हो गई है. इसलिए अब दोनों ने पब्लिक में फिजिकली रूप से बता दिया है कि वे दोनों साथ हैं और शादी के लिए दोनों ने एक-दूजे को चुन लिया है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

फिलहाल मुंबई में रणबीर का बंगला रेनोवेट हो रहा है, जैसे ही उसके काम खत्म होने के दिन नजदीक आएंगे, कपल परिणय सूत्र में बंधने की तैयारी करने लगेगा. रणबीर और आलिया के घरवाले भी कपल को लेकर खुश हैं.

बता दें, रणबीर और आलिया पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे थे और दोनों को प्यार हो गया. अब यह जोड़ी शादी के जोड़े से पहले फिल्मी पर्दे पर साथ दिखाई देगी. इस जोड़ी की पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', जोकि पांच साल में तैयार हुई है, इस साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

ये भी पढे़ं : रणबीर कपूर की 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना की एंट्री, परिणीति चोपड़ा हुईं OUT

ABOUT THE AUTHOR

...view details