हैदराबाद :बॉलीवुड में फिल्मों की कम सेलेब्स के अफेयर, लव स्टोरी, शादी और तलाक की चर्चा ज्यादा होने लगी है. इस वक्त बॉलीवुड में अगर किसी जोड़ी के अफेयर और शादी की सबसे ज्यादा बातें हो रही हैं, तो वो है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट. यह जोड़ी बीते पांच साल से फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ काम कर रही थी और काम के दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई. अब बात इस जोड़ी की शादी पर आकर अटक गई है. बीते काफी लंबे समय से बार-बार चर्चा हो रही है कि कपल अब शादी कर लेगा...तब शादी कर लेगा, लेकिन अब रणबीर कपूर ने खुद ही बता दिया कि वह कब आलिया भट्ट को दुल्हन बनाकर अपने घर लाएंगे.
एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर को जब आलिया भट्ट संग शादी को लेकर पिंच किया गया तो उन्होंने बात को ना घुमाते हुए साफ-साफ कह दिया कि वह आलिया से जल्द ही शादी कर लेंगे. लेकिन रणबीर ने इस शादी की डेट के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन इस बात पर रणबीर की भी मुहर लग गई ये शादी होने जा रही है.
रणबीर ने कहा है कि वह शादी की तारीख नहीं बताएंगे लेकिन वो बहुत जल्द आलिया के घर बारात लेकर जाएंगे. इससे पहले रणबीर कपूर ने लॉकडाउन के बीच एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोविड-19 आड़े नहीं आता तो वो अब तक शादी कर लेते.