मुंबईः बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर जो शनिवार को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे थे उन्होंने अपने घर से बाहर आकर अपने सैंकड़ों फैंस को अपनी झलक पेश की.
जैसे ही रणबीर घर से बाहर निकले, फैंस का हुजूम उनके बंगले के बाहर जमा हो गया और 'आरके आरके' चिल्लाने लगा.
रणबीर अपने घर के बाहर आरामदायक स्थान पर चले गए जहां से उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद कहा और फ्लाइंग किसेस भी दी. एक्टर ने खुले दिल से अपने फैंस द्वारा दिए गए प्यारे बर्थडे गिफ्ट्स को भी स्वीकार किया.
बर्फी एक्टर ने अपने फैंस के साथ खुद सेल्फी भी ली जो उनके फैंस के लिए बर्थडे ट्रीट से कम नहीं थी.
पढ़ें- रणबीर के बर्थ-डे पर आलिया ने इस अंदाज में किया विश!
बर्थडे की एक रात पहले रणबीर ने अपना खास दिन हाउस पार्टी में अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ बिताया. पार्टी में उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड दीपिका पादूकोण, रणवीर सिंह, आमिर खान, किरण राव, शाहरूख खान, करण जौहर, जोया अख्तर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और अदित्य रॉय कपूर समेत कई अन्य बॉलीवुड सितारे भी शामिल थे.पार्टी की कई तस्वीरें भी इंटरनेट पर घूम रही हैं. उनमें से एक तस्वीर में, रणबीर और उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट कैमरे के सामने मस्ती करते हुए फोटो के लिए पोज दे रहे हैं.
वर्कफ्रंट पर रणबीर अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया के साथ नजर आने वाले हैं. यह पहली बार है जब दोनों एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.
अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्टेड 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, मोनी रॉय और टॉलीवुड स्टार नागार्जुन भी मुख्य भूमिका में हैं.
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस्ड फिल्म 2020 में रिलीज होगी.