मुंबईः फिल्म निर्माता करण जौहर ने बीते दिन एक इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में मौजूद अपने दोस्तों का भी जिक्र किया. इन्हीं में शामिल थीं अभिनेत्री आलिया भट्ट.
फिल्म निर्माता ने लाइव सेशन के दौरान खुलासा किया कि आलिया के कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर उनके लॉकडाउन हेयर स्टाइलिस्ट हैं. निर्देशक ने यह भी बताया कि अभिनेत्री इस समय काफी खुश हैं.
आलिया ने इसी हफ्ते अपने नए लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी. लॉकडाउन में साझा की गई तस्वीर उनके जिम की है जिसमें वह ट्रेनिंग करने के बाद अपनी स्थिति बता रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में भी उन्होंने बालों को काटने का जिक्र किया था.
उन्होंने लिखा था, '60 दिन बाद- मजबूत, फिट, बेहतर, स्किप्स, पुश अप आदि से बेहतर, दौड़ने का जुनून, खाने का बहुत ज्याद शौक और अगले चैलेंज के इंतजार में. पी.एस.- हां मैं अपने बाल घर पर ही काटती हूं- मेरे मल्टीटैलेंटेड प्यारे का शुक्रिया जो मेरे बालों को काटने की जरूरत में साथ थे.'