दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में आलिया के हेयर स्टाइलिस्ट बने रणबीर, इंस्टाग्राम लाइव में करण जौहर ने किया खुलासा - आलिया भट्ट के बारे में खुलासा

बीते दिन आयोजित इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन में करण जौहर ने आलिया भट्ट के बारे में खुलासा किया कि लॉकडाउन में उनके नए हेयर स्टाइलिस्ट कोई और नहीं, बल्कि उनके कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर हैं. करण ने कहा कि अभिनेत्री खुश हैं.

Alia bhatt ranbir kapoor karan johar, ETVbharat
लॉकडाउन में आलिया के हेयर स्टाइलिस्ट बने रणबीर, इंस्टाग्राम लाइव में करण जौहर ने किया खुलासा

By

Published : May 22, 2020, 4:36 PM IST

मुंबईः फिल्म निर्माता करण जौहर ने बीते दिन एक इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में मौजूद अपने दोस्तों का भी जिक्र किया. इन्हीं में शामिल थीं अभिनेत्री आलिया भट्ट.

फिल्म निर्माता ने लाइव सेशन के दौरान खुलासा किया कि आलिया के कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर उनके लॉकडाउन हेयर स्टाइलिस्ट हैं. निर्देशक ने यह भी बताया कि अभिनेत्री इस समय काफी खुश हैं.

आलिया ने इसी हफ्ते अपने नए लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी. लॉकडाउन में साझा की गई तस्वीर उनके जिम की है जिसमें वह ट्रेनिंग करने के बाद अपनी स्थिति बता रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में भी उन्होंने बालों को काटने का जिक्र किया था.

उन्होंने लिखा था, '60 दिन बाद- मजबूत, फिट, बेहतर, स्किप्स, पुश अप आदि से बेहतर, दौड़ने का जुनून, खाने का बहुत ज्याद शौक और अगले चैलेंज के इंतजार में. पी.एस.- हां मैं अपने बाल घर पर ही काटती हूं- मेरे मल्टीटैलेंटेड प्यारे का शुक्रिया जो मेरे बालों को काटने की जरूरत में साथ थे.'

बता दें कि आलिया और रणबीर लॉकडाउन के दौरान साथ रह रहे हैं. पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद से कभी-कभार रणबीर अपनी मां नीतू कपूर से मिलने चले जाया करते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया अपने डेब्यू निर्देशक करण के साथ साल 2012 की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद अब पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' में काम करेंगी. इस बड़ी बजट की फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर, जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं.

पढ़ें- नवाजुद्दीन की पत्नी ने जॉइन किया ट्विटर, लिखा- ''सच्चाई सामने लाने के लिए मजबूर हूं''

इसके अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी आलिया अपने कथित बॉयफ्रेंड रणबीर के साथ लीड रोल निभाने वाली हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details