हैदराबाद : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर पहली फिल्म 'ब्राह्मास्त्र' का बुधवार (15 दिसंबर) को पहला मोशन पोस्टर लॉन्च हुआ. साथ ही इस दिन फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया. इन सबके बीच 'ब्रह्मास्त्र' के मोशन पोस्टर लॉन्चिंग पर रणबीर और आलिया के सामने शादी का सवाल भी आना लाजमी था. दरअसल, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद अब रणबीर आलिया की शादी की चर्चा बॉलीवुड टाउन में जोरों पर है.
अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की लॉन्चिंग पर एक रिपोर्टर ने रणबीर कपूर को एक लेटर देकर, लगे हाथ पूछ ही लिया कि वह आलिया या किसी और से कब शादी कर रहे हैं? इस पर रणबीर ने जवाब दिया 'क्या हमने इस साल कई लोगों की शादियां नहीं देखी हैं? हमें उसमें खुश होना चाहिए'. इसके बाद रणबीर ने आलिया की तरफ देखा और पूछा, 'हमारी कब होगी?' आलिया रणबीर का सवाल सुन हंसने लगीं और पलटकर कहा, 'तुम मुझसे क्यूं पूछ रहे हो?'
इसके बाद रणबीर मुकर जाते हैं और अयान की ओर इशारा कर कहते हैं कि वह उनसे पूछ रहे हैं. रणबीर के सवाल पर अयान ने कहा, 'आज के लिए एक ही डेट काफी है, ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट'.