दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हमारी शादी कब होगी? रणबीर के इस सवाल पर चौंकीं आलिया भट्ट ने दिया ये जवाब - ranbir kapoor

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद अब रणबीर आलिया की शादी की चर्चा बॉलीवुड टाउन में जोरों पर है. अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की लॉन्चिंग पर एक रिपोर्टर ने रणबीर कपूर को एक लेटर देकर, लगे हाथ पूछ ही लिया कि वह आलिया या किसी और से कब शादी कर रहे हैं?

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर

By

Published : Dec 16, 2021, 12:08 PM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर पहली फिल्म 'ब्राह्मास्त्र' का बुधवार (15 दिसंबर) को पहला मोशन पोस्टर लॉन्च हुआ. साथ ही इस दिन फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया. इन सबके बीच 'ब्रह्मास्त्र' के मोशन पोस्टर लॉन्चिंग पर रणबीर और आलिया के सामने शादी का सवाल भी आना लाजमी था. दरअसल, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद अब रणबीर आलिया की शादी की चर्चा बॉलीवुड टाउन में जोरों पर है.

अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की लॉन्चिंग पर एक रिपोर्टर ने रणबीर कपूर को एक लेटर देकर, लगे हाथ पूछ ही लिया कि वह आलिया या किसी और से कब शादी कर रहे हैं? इस पर रणबीर ने जवाब दिया 'क्या हमने इस साल कई लोगों की शादियां नहीं देखी हैं? हमें उसमें खुश होना चाहिए'. इसके बाद रणबीर ने आलिया की तरफ देखा और पूछा, 'हमारी कब होगी?' आलिया रणबीर का सवाल सुन हंसने लगीं और पलटकर कहा, 'तुम मुझसे क्यूं पूछ रहे हो?'

इसके बाद रणबीर मुकर जाते हैं और अयान की ओर इशारा कर कहते हैं कि वह उनसे पूछ रहे हैं. रणबीर के सवाल पर अयान ने कहा, 'आज के लिए एक ही डेट काफी है, ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट'.

फिल्म का पहला मोशन पोस्टर सामने आ चुका है. पोस्टर की बात करें तो रणबीर हाथ में महादेव का त्रिशुल लिए गुस्से की मुद्रा में खड़े हैं और उनके चारो ओर पर्वत और आग ही आग है.

गौरतलब है कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी और डिंपल कपाड़िया नजर आएंगी. साथ ही शाहरुख खान भी फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे. फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : 'ब्रह्मास्त्र' का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म की कामयाबी की दुआ लेकर आलिया भट्ट पहुंचीं गुरुद्वारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details