मुंबई : बीते दिन यानि कल हमने बॉलीवुड का एक सितारा इरफान खान को हमेशा के लिए खो दिया था. इस गम से लोग अभी उबरे न थे कि आज एक और सितारा हमें अलविदा कह गया.
67 साल की उम्र में अभिनेता ऋषि कपूर का आज सुबह निधन हो गया. जिसके बाद हॉस्पिटल में उनके परिवार के लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नीतू कपूर के साथ हॉस्पिटल पहुंचे हैं.
वहीं, बेटी रिद्धिमा दिल्ली में फंसी हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से उन्हें मूवमेंट पास मिल गया है. सुबह 10 बजकर 30 पर उन्हें मुंबई जाने का पास दिया गया है.
दरअसल, ऋषि के निधन की खबर पाकर कुछ फैंस अस्पताल के बाहर पहुंच गए थे. इसके बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घर जाने की सलाह दी. अस्पताल के सामने 100 मीटर तक सड़क खाली करा ली गई है. किसी को अस्पताल में जाने की इजाजत नहीं है.
बता दें कि इससे पहले ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि सांस में तकलीफ के चलते उन्हें बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद से अपने आखिरी वक्त तक वह हमेशा पॉजिटिव रहे. उनके डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि ऋषि ने उनको आखिरी वक्त तक एंटरटेन किया.
ऋषि कपूर के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है और फैंस मायूस हैं. लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड हस्तियां अपने चहेते एक्टर ऋषि कपूर का आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाएंगी. ऋषि के निधन की सबसे पहली खबर महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी. उन्होंने कहा था, 'वो गए. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं.'