मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी के साथ उनका अगला प्रोजेक्ट भी अनाउंस हो गया है.
पढ़ें: 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' का ट्रेलर रिलीज, डांस की लड़ाई में नजर आई देशभक्ति की भावना
'बर्फी' अभिनेता लव रंजन की अगली फिल्म में श्रद्धा कपूर के अपोजिट नजर आएंगे. इस फिल्म को लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
रणबीर और आलिया स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है. फिल्म 2020 में रिलीज होगी. 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
इससे पहले, खबरें आईं थीं कि रणबीर और अजय देवगन लव रंजन की अगली फिल्म में अभिनय करेंगे. कुछ समय बाद, यह खबर आना बंद हो गई. जिसके बाद, लव ने एक बयान में कहा, जिसमें स्पष्ट किया गया कि फिल्म को आश्रय नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा, 'यह हटाया नहीं गया है. इस पर काम चल रहा है. एक उचित घोषणा होगी ... तभी मैं इसके बारे में बात करूंगा.'
अजय, रणबीर और श्रद्धा के साथ इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है.
वहीं बात करें वर्कफ्रंट की तो श्रद्धा कपूर, रेमो डिसूजा द्वार निर्देशित फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आएंगी. जो कि साल 2013 में आई फिल्म 'एबीसीडी' का तीसरा पार्ट है. यह फिल्म टी सीरीज के बैनर तले रिलीज हो रही है.
जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. साथ ही दर्शकों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' गणतंत्र दिवस के मौके पर अगले साल यानी 24 जनवरी 2020 को रिलीज की जाएगी.