दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बर्थडे मनाकर घर लौटे रणबीर-आलिया, ऐसे बिताए 3 दिन, देखें तस्वीरें - ranbir kapoor and alia bhatt returns to home from jodhpur after celebrating birthday

Tinsel Town यानी फिल्मनगरी का हॉट कपल है रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)और आलिया भट्ट (Aliya). जोड़ा ब्लू सिटी जोधपुर (Jodhpur) में पिछले तीन दिनों से था और अब वापस मायानगरी मुम्बई (Mumbai) की ओर प्रस्थान कर चुका है. दोनों रणवीर का जन्मदिन (Ranbir B day) मनाने आए थे. जाते-जाते मीडिया को थैंक यू कह गए.

रणबीर-आलिया
रणबीर-आलिया

By

Published : Sep 29, 2021, 3:49 PM IST

जोधपुर:तीन दिन जोधपुर में बिताने के बाद अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Aliya Bhatt) के साथ वापस मुम्बई लौट गए. पाली के जवाई बांध स्थित एक निजी रिसोर्ट में अभिनेता रणवीर का जन्मदिन मनाया गया.

रणबीर-आलिया

जल्द शादी करेंगे रणबीर-आलिया

सूत्रों की मानें तो दोनों की इस बेहद निजी विजिट (Personal Visit ) का सबब महज सालगिरह मनाना नहीं था, बल्कि वो मरूभूमि के इस खूबसूरत शहर में वेडिंग भी प्लान कर रहे हैं.

रणबीर-आलिया

और वेडिंग डेस्टीनेशन (Wedding Destination Of Ranbir-Aliya) को फाईनल करने के लिए ही दोनों यहां आए थे. जोधपुर विजिट से बेहद खुश आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर भी रणबीर के साथ पाली के जवाई बांध की फोटो भी शेयर की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं.

रणबीर-आलिया

पहले ये थी प्लानिंग

जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर और आलिया को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में भी विजिट करना था, लेकिन वीवीआइपी दौरे को लेकर वे लोग वहां नहीं पहुंच पाए. जिसके चलते उन्होंने रणबीर कपूर का जन्मदिन पाली के जवाई बांध स्थित एक निजी रिसोर्ट में मनाया.

रणबीर-आलिया

तीन दिन के दौरे के बाद बुधवार को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Aliya) जोधपुर एयरपोर्ट से वापस मुंबई के लिए रवाना हुए. यहां एयरपोर्ट पर उनके फैंस उन्हें देखकर काफी खुश हुए. तो वही कार से उतरते ही वह सीधा एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार में चले गए.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

रणबीर-आलिया का वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर 'ब्रह्मास्त्र', 'शमशेरा' और 'एनिमल' फिल्मों में नजर आएंगे. वहीं, आलिया भट्ट 'ब्रह्मास्त्र', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'डार्लिंग्स', 'आरआरआर' और 'तख्त' फिल्मों में काम करती दिखाई देंगी.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार आलिया भट्ट और रणबीर स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के बर्थडे पर शेयर की तस्वीर, कैप्शन ने खींचा लोगों का ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details