मुंबईः रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के लिए इससे बड़ा तोहफा क्या होगा कि बी-टाउन की सबसे ज्यादा चर्चित जोड़ी अगले साल सर्दियों के मौसम में एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सोर्स ने बताया, 'उस टाइम तक, दोनों को अपने बाकी पड़े असाइनमेंट्स खत्म कर लेंगे. रणबीर और आलिया ने फैसला किया है कि वे अपनी शादी के लिए कम से कम एक महीने की छुट्टी लेंगे. और इसके लिए उन्हें, अपने अंडरप्रोडक्शन प्रोजेक्ट्स को निपटाना पड़ेगा.'
वर्कफ्रंट पर, जहां रणबीर यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म 'शमशेरा' में बिजी हैं. वहीं आलिया की इस वक्त कई फिल्में शूट हो रही हैं, जिसमें उनके पिता महेश भट्ट की 'सड़क 2' और संजय लीला भंसाल की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' शामिल है.
रणबीर-आलिया 2020 में करेंगे शादी? - रणबीर कपूर आलिया भट्ट वेडिंग
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने बाकी बचे सारे काम को खत्म करने की उम्मीद में हैं और उन्होंने अपनी शादी के लिए करीब एक महीने की छुट्टी लेने का फैसला किया है.
पढ़ें- फिल्ममेकर की रेप पर बेहुदा सलाहः रेप में सहयोग के लिए औरतों को कॉन्डम रखना चाहिए
एक सोर्स ने कहा, 'रणबीर शादी के लिए बाद की बजाए पहले ही अपने काम को खत्म करेंगे. आलिया थोड़ा ज्यादा बिजी हैं. वे अपनी शादी के लिए नवंबर-दिसंबर 2020 तक का इंतजार करेंगे.'
वेडिंग सेरेमनी अनचाहे अटेनशन को इग्नोर करने के लिए इंडिया के बाहर आयोजित की जाएगी.
दोनों लवबर्ड्स ने जब से 'ब्रह्मास्त्र' के लिए साथ काम करना शुरू किया है तब से उन्होंने एक दूसरे को डेट करते हुए देखा जाता रहा है. यह भी माना जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी जो कि कटरीना के क्लोज दोस्त हैं, ने ही इस जोड़ी को मिलाया है.