'ब्रह्मास्त्र' का ऑफिशियल मूवी लोगो रिलीज़, रणबीर-अमिताभ ने की ये बातें... - अमिताभ बच्चन
हैदराबाद: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' खूब चर्चाओं में है. बीते दिनों ही महाशिवरात्री के मौके पर प्रयागराज कुंभ मेले में 150 ड्रोन के जरिए आसमान में फिल्म के लोगो की एक झलक दिखाई गई थी. इसी कड़ी में अब फिल्म का ऑफिशियल मूवी लोगो रिलीज़ कर दिया गया है.
इस लोगो वीडियो में आसमान से एक अस्त्र को आते हुए दिखाया गया है. साथ ही बैकग्राउंड में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई दे रही है. रणबीर कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'सर ऐसा कोई अस्त्र है जो टुकड़ों में है, लेकिन उसको जोड़ दो तो गोल है और उसपर एक निशान भी है.'
इसके जवाब में अमिताभ कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'हमारा गुरूर, हमारे इतिहास की शान, जिसमें पूरे ब्रह्मांड की शक्ति भरी हुई है. सारे अस्त्रों का देवता ब्रह्मास्त्र.' इसी के साथ आगे की वीडियो को देखकर आप जानेंगे कि फिल्म में रणबीर का नाम शिवा होगा और उनका ब्रह्मास्त्र से गहरा कनेक्शन है.
बता दें कि करण जौहर की ये फिल्म सुपरहीरो जॉनर की फिल्म होगी और एक ट्रायोलॉजी का हिस्सा होगी. कहा जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र, अब हर दो साल बाद बनाई जाएगी और इसके लिए करण ने अपनी टीम के साथ पहले से ही तैयारी कर रखी है.
ब्रह्मास्त्र की कहानी सिर्फ सुपरहीरो की नहीं होगी बल्कि उसमें भारतीय पौराणिक कथाओं का भी समावेश किया जाएगा. जिसका अंदाजा इस लोगो वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है.
इस फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर, आलिया और अमिताभ बच्चन के अलावा नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किरदारों में हैं. ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी.