मुंबईः सुपरकूल न्यू ईयर वकेशन बिताने के बाद, लवबर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अब मुंबई वापस आ गए हैं. कपल को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया.
आलिया वाइट टी-शर्ट के साथ पिकल ग्रीन कलर की जैकेट और पैंट्स में क्यूट लग रही थीं. दूसरी तरफ बर्फी स्टार, ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस में हमेशा की तरह हैंडसम नजर आ रहे थे. बलू हैट और ग्लासेस ने उनके लुक को और भी डैशिंग बना दिया था.
रणबीर अपनी लेडीलव को भीड़ से बचाते हुए दिखाई पड़े.
raw visualRanbir-Alia back in town after New Year vacay हाल ही में आलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नए साल के सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों स्टार्स के बीच गहरे प्रेम को ही नहीं बल्कि उनका निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ दोस्ती के रिश्ते को बखूबी दिखाता है.
पढ़ें- आलिया, रणबीर संग अयान ने मनाया परफेक्ट न्यू ईयर
'गली बॉय' अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'बेस्ट लड़के(और अच्छी लड़की).' स्ट्रैपलेस पिंक ड्रेस में आलिया क्यूट लग रही थीं और तमाशा अभिनेता अपनी ब्लैक टी-शर्ट के साथ फ्रेम ग्लासेस और बंडाना में काफी कूल लग रहे थे. और हां, निर्देशक इस फ्रेम के लिए शर्टलेस थे.
वर्कफ्रंट पर बॉलीवुड कपल एक साथ अयान मुखर्जी की अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. दोनों सेलेब्स ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ही डेट करना शुरू किया था. 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में हैं.
फिल्म इसी साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.