मुंबईः बॉलीवुड के वेटरन स्टार ऋषि कपूर की तेरहवीं के मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें एक बार फिर पूरा कपूर परिवार साथ आया. इस सभा में रणबीर के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी मौजूद थीं.
ऋषि की बेटी रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करके शोक व्यक्त किया.
उन्होंने लिखा, 'आपको हमेशा याद कर रही हूं पापा.' साथ ही उन्होंने यह भी लिखा, 'आपकी लेगेसी हमेशा बरकरार रहेगी. हम आपसे प्यार करते हैं.'
13वीं प्रार्थना सभा में करिश्मा कपूर, श्वेता बच्चन और उनकी बेटी नव्या, रणधीर कपूर और उनकी पत्नी बबीता कपूर, अरमान जैन, अनीसा मल्होत्रा आदि भी शामिल हुए.
रिद्धिमा की इन तस्वीरों में उनके भाई रणबीर भी नजर आएं. पिता के चले जाने के बाद से ही रिद्धिमा रोजाना ऋषि कपूर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करती है.
पढ़ें- Birthday Special : जानिए बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी के बारे में दिलचस्प बातें
ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को मुंबई के सर एच एन रिलाइंस फाउंडेशन अस्पताल में सुबह 8:30 हो गया था. तब से ही दिग्गज अभिनेता के जाने का दुख परिवारवालों और फैंस को है.