मुंबईः अभिनेता राणा दग्गुबती स्वाभाविक तौर पर तब गुस्सा हो जाते हैं, जब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें परिवारवाद से जोड़कर ट्रोल करते हैं.
राणा, सुरेश प्रोडक्शन के मालिक व तेलुगू प्रोड्यूसर दग्गुबती सुरेश बाबू के बेटे हैं. वहीं उनके दादाजी डी. रामानायडू हैं, जो कि टॉलीवुड का लोकप्रिय नाम है. उनके चाचा तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश हैं और उनके चचेरे भाई नए दौर के तेलुगू सुपरस्टार नागा चैतन्य हैं.
दर्शकों के एक वर्ग की यह धारणा है कि राणा को यह सफलता उनके पिता, दादा की वजह से मिली है. एक सोशल मीडिया यूजर ने हाल ही में राणा के एक इंटरव्यू की एक तस्वीर साझा की, जिसका टाइटल था, 'मैं 10वीं कक्षा में फेल हुआ था, लेकिन उसने मुझे मेरे सपनों को पूरा करने से कभी नहीं रोका.'
यूजर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'क्योंकि मेरे परिवार का एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस और एक बड़ा स्टूडियो है.'