दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आज गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग सात फेरे लेंगे राणा दग्गुबाती - राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज मैरिज

तेलुगू एक्टर और 'बाहुबली' फेम राणा दग्गुबाती ने लॉकडाउन के दिनों में फोटो शेयर कर फैंस को अपने सगाई की जानकारी दी थी. इंगेजमेंट की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसी कड़ी में आज राणा दग्गुबाती शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते शादी में आने वाले मेहमानों का कोविड-19 टेस्ट भी होगा.

Rana Daggubati wedding photos
Rana Daggubati wedding photos

By

Published : Aug 8, 2020, 1:06 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर राणा दग्गुबाती आज यानी 8 अगस्त को अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग शादी रचाने वाले हैं.

एक दिन पहले गुरुवार को हल्दी और मेंहदी सेरेमनी हुई. राणा दग्गुबाती अपनी हल्दी के दौरान जहां सफेद शर्ट के साथ धोती में नजर आए तो वहीं मिहिका गोल्डन कलर का लहंगा पहने दिखाई दीं.

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने 21 मई को करीबी दोस्तों और परिवार वालों के सामने सगाई कर ली थी.

आज 8 अगस्त को राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी हैदराबाद के रामानायडू स्टुडियो में होगी. शादी में सिर्फ परिवार के लोग और उनके कुछ करीबी लोग ही शामिल होंगे. राणा-मिहिका की शादी तेलुगू और मारवाड़ी परंपरा के अनुसार होगी.

मेहमानों को होगा कोविड-19 टेस्ट

राणा-मिहिका की शादी में कुछ सावधानियां भी रखी गई हैं. शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों और शादी से संबंधित गतिविधियां करवाने वालों का कोविड-19 टेस्ट होगा. और प्लानर एक बायो-सिक्योर्ड वातावरण बनाएंगे, जो शादी में आए लोगों की लिए सुरक्षित रहेगा. सैनिटाइजर्स और सोशल डिस्टेंसिंग भी शादी की रस्मों का हिस्सा होगा.

शादी में शामिल होंगे ये कलाकार

शादी का सेलिब्रेशन जुबिली हिल्स स्थित मिहिका बजाज के घर हल्दी और मेहंदी सेरेमनी से शुरु हुआ. इसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए.

राणा ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने पिता सुरेश बाबू और अंकल वेंकटेश संग पोज देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'रेडी'

राणा-मिहिका की शादी में समांथा अक्किनेनी, काजल अग्रवाल, खुशबू सुंदर, अमाला पॉल जैसे साउथ के कई बड़े कलाकारों के शामिल होने की संभावना है.

राणा दग्गुबाती तेलुगू और तमिल के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. साल 2011 में 'दम मारो दम' फिल्म से राणा दग्गुबाती ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद से वह फिल्म 'हाउसफउल 4', 'द गाजी अटैक' और 'बेबी' में नजर आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details