हैदराबादः तेलुगू स्टार राणा दग्गुबाती और उनकी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज ने लॉकडाउन के दौरान ही सगाई कर ली है और सोशल मीडिया पर सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की है.
दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम पर मिहिका के साथ सेरेमनी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह ऑफिशियल है!!'
अभिनेता की पोस्ट पर कपल को बधाई देने वाले सितारों का मेला लग गया.
श्रुति हासन ने लिखा, 'मुबारकबाद...' और लाल दिल वाला इमोजी पोस्ट किया.
राणा दग्गुबाती-मिहिका बजाज ने की सगाई, सितारों राणा दग्गुबाती-मिहिका बजाज ने की सगाई, सितारों ने दी मुबारकबाददी मुबारकबाद
वहीं बॉलीवुड में नाम बना चुकीं अभिनेत्री कृति खरबंदा का भी बधाई भरा कमेंट आया. दीया मिर्जा ने भी नए कपल को बधाई दी.
'सेक्रेड गेम्स' स्टार कुब्रा सैत ने लिखा, 'बहुत कूल... दोनों के लिए बहुत खुश. खूबसूरत. आहह.. ये इतना शांत कैसे है!'
राणा दग्गुबाती-मिहिका बजाज ने की सगाई, सितारों राणा दग्गुबाती-मिहिका बजाज ने की सगाई, सितारों ने दी मुबारकबाददी मुबारकबाद
मिहिका ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी की सबसे खास सेरेमनी की तस्वीरें साझा की. एक में कपल गार्डन में वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं तो, दूसरे में राणा कुर्सी पर अपनी मंगेतर के साथ बैठे उनके गाल पर किस कर रहे हैं.
पढ़ें- राणा दग्गुबाती ने गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप किया कंफर्म, सितारों ने दी मुबारकबाद
राणा दग्गुबाती ने कुछ ही दिनों पहले अपने रिश्ते को कंफर्म करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की थी.