मुंबईः राणा दग्गुबाती के लिए जब बात मिहिका बजाज के साथ रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने की हो तो जाहिर है कि वह ज्यादा देर लगाने में यकीन नहीं रखते हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो, 'बाहुबली' स्टार अगस्त में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा के पिता और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के महाबली सुरेश बाबू ने कंफर्म किया कि कपल 8 अगस्त को हैदराबाद में शादी करेंगे.
अगर कोरोना वायरस का साया पूरी दुनिया पर नहीं छाया होता तो दोनों परिवार एक बड़े से वेडिंग रिसेप्शन की योजना बनाते. लेकिन मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, खतरनाक वायरस को रोकने के लिए जारी किए गए सरकारी निर्देशों के अनुसार ही सेरेमनी की जाएगी.
बिना जानकारी दिए राणा ने मिहिका के साथ 21 मई को रोका कर लिया, वो भी अपनी लेडीलव के 'हां' कहने के सिर्फ 9 दिन बाद.
अभिनेता ने कपल तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इस रिश्ते को ऑफिशियल किया था. उन्होंने हार्ट इमोजी इस्तेमाल करते हुए लिखा था, 'और इसने हां कह दिया... #मिहिकाबजाज.'