फरीदाबाद : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में सीबीआई की टीम जुटी हुई है.
इसी बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सहकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने फरीदाबाद में सुशांत के पिता और बहन से मुलाकात की.
इस दौरान रामदास अठावले ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले इस केस में सीबीआई जांच की मांग की थी और आज इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
रामदास अठावले ने कहा कि पूरा देश सुशांत के परिवार के साथ है. इस मामले में जो भी आरोपी होगा, उसको फांसी होनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सुशांत के परिवार से मुलाकात कर रहे उन्होंने आगे कहा कि आज मैंने सुशांत के पिता और बहन से मुलाकात की है और मेरी सहानुभूति सुशांत के परिवार के साथ है.
रामदास अठावले ने कहा कि जिन लोगों ने सुशांत की हत्या की है या फिर उसको आत्महत्या के लिए मजबूर किया है. उनको कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. सुशांत की हत्या या आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती का भी हाथ हो सकता है. रामदास अठावले ने कहा आरोपी जो भी है जल्द पकड़ा जाएगा.
पढ़ें : सुशांत केस : डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ जारी
उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है. फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह सुशांत के जीजा हैं. सुशांत के पिता और उनकी बहन उनके साथ फरीदाबाद में ही हैं.
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेता और अभिनेता लगातार सुशांत के पिता से मिलने फरीदाबाद पहुंच रहे हैं. इससे पहले भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी फरीदाबाद में ही सुशांत के परिवार से मुलाकात की थी.