दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राम गोपाल वर्मा महिला पशु चिकित्सक रेप कांड पर बनाएंगे फिल्म, रिसर्च के लिए पहुंचे शमशाबाद

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद के एसएसपी से अपनी नई फिल्म 'दिशा' की स्क्रिप्ट से संबंधित रिसर्च के लिए मुलाकात की. निर्माता की आगामी फिल्म 'दिशा', हाल ही में हुए महिला पशु चिकित्सक रेप और मर्डर कांड की वारदार पर आधारित है.

ETVbharat
राम गोपाल वर्मा महिला पशुचिकित्सक रेपकांड पर बनाएंगे फिल्म, रिसर्च के लिए पहुंचे शमशाबाद

By

Published : Feb 17, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:03 PM IST

हैदराबादः मशहूर बॉलीवुड फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में अपना नया प्रोजेक्ट 'दिशा' का ऐलान किया है. आगामी फिल्म हाल ही में हैदाराबद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुई घिनौनी रेप कांड की वारदात पर आधारित है. फिल्म के लिए जानकारी जुटाते हुए आरजीवी (राम गोपाल वर्मा) हैदराबाद के शमशाबाद इलाके में पहुंचे और यहां के असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस (एसीपी) से मुलाकात की.

वर्मा ने मुलाकात के बाद मीडिया को बताया, 'यह एक एक्सर्साइज का हिस्सा था, फिल्म के लिए जानकारी जुटाने के लिए, और ताकि सही में घटना क्या हुई कैसे हुई उसकी बारीकियों की जानकारी ले सकूं ताकि अच्छे से फिल्म की स्क्रिप्टिंग की जा सके.'

राम गोपाल वर्मा महिला पशुचिकित्सक रेपकांड पर बनाएंगे फिल्म, रिसर्च के लिए पहुंचे शमशाबाद

इससे पहले भी फिल्म निर्माता अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के रिसर्च प्रोसेस की जानकारी साझा करते रहे हैं.

पढ़ें- 'भुज: प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग के लिए बीकानेर पहुंचे संजय दत्त

फिल्म निर्माता ने दिशा की अनाउंसमेंट करते हुए ट्वीट किया था, 'मेरी अगली फिल्म का टाइटल 'दिशा' है जो कि घिनौने निर्भया रेप कांड के बाद दिशा रेप के बारे में है, बेचारी लड़की को पेट्रोल से जलाने वाले दिशा के रेपिस्ट को अपने कर्मों की सजा मिली और खुद घासलेट में जलकर भस्म हुए. #दिशा निर्भया की सच्चाई.'

फिल्म अनाउंसमेंट के अगले दिन ही निर्माता ने रेप के चारों आरोपियों में से एक की पत्नी से मुलाकात की और उनसे मिली कुछ जानकारियों को अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया.

हिंदी और तेलुगू में फिल्म बनाने वाले राम गोपाल वर्मा क्राइम थ्रिलर और हॉरर फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'सरकार 3' बनाई थी. क्राइम-थ्रिलर फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे.

आरजीवी की मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में 'सत्या', 'भूत', 'कंपनी', 'कौन?', 'अब तक छप्पन', 'द अटैक्स ऑफ 26/11', 'रक्त चरित्र', 'राम गोपाल वर्मा की आग', 'रण', 'डरना जरूरी है', 'निशब्द', 'वीरप्पन' और 'फूंक' आदि शामिल हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details