दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राम गोपाल वर्मा ने की अपनी अगली फिल्म 'शशिकला' की घोषणा - Lakshmi NTR

जयललिता की बायोपिक के बाद अब उनकी खास सहयोगी और बेस्ट फ्रैंड के नाम से मशहूर रहीं चिन्नमा यानी शशिकला के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है. यह जिम्मा लिया है रामगोपाल वर्मा ने. अपने ट्विटर अकाउंट पर रामू ने इस फिल्म के बारे में खुलासा किया.

PC-Twitter

By

Published : Apr 1, 2019, 9:03 PM IST

हैदराबाद: फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता और उनकी करीबी सहयोगी शशिकला के जीवन पर आधारित बायोपिक 'शशिकला' की घोषणा की है.

वर्मा ने जयललिता और शशिकला की तस्वीर वाला एक पोस्टर साझा किया जिसमें लिखा था, 'निर्दयी पुरुषों, जेलों और मन्नारगुडी गिरोहों के खिलाफ एक रिश्ते की कहानी. 'शशिकला'. प्रेम खतरनाक रूप से राजनीतिक है. राम गोपाल वर्मा की फिल्म.'

उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'खुशी के साथ ऐलान कर रहा हूं. बहुत जल्द आ रही है.'



हालांकि फिल्म के बारे में अभी विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है.

बता दें कि फिलहाल रामू आंध्रप्रदेश में अपनी फिल्म 'लक्ष्मी एनटीआर' की रिलीज के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय ने फिल्म पर स्थगन आदेश दिया और राज्य में रिलीज को रोक दिया क्योंकि यह चुनाव से ठीक पहले रिलीज हो रही है. फिल्म निर्माता आंध्र प्रदेश के कुछ राजनेताओं के साथ फिल्म की रिलीज के लिए संघर्ष कर रहे हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details