हैदराबाद: फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा बाइक पर ट्रिपलिंग करने के चलते मुश्किल में फंस गए हैं. राम गोपाल वर्मा ने ना केवल ट्रैफिक नियम तोड़े बल्कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया.
यह वीडियो शनिवार (20 जुलाई) को हैदराबाद में बनाया गया. इस वीडियो में राम गोपाल वर्मा साउथ के डायरेक्टर अजय भूपति और अगस्त्य के साथ एक बाइक पर सवार होकर मूसापेट के एक थिएटर में तेलुगु फिल्म 'i smart shankar' देखने जा रहे थे.
राम गोपाल वर्मा ने थिएटर जाने के लिए बाइक की सवारी चुनी, लेकिन इस दो पहिया वाहन पर तीन लोग सवार थे. साथ ही किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. राम गोपाल वर्मा ने अपनी ये हरकत खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की.
वीडियो शेयर करते हुए फिल्म निर्माता ने लिखा, इस लुक में पॉकेटमार लग रहा हूं. मैं श्री रामुलू थिएटर में 'i smart shankar' देखने गया.'
इस वीडियो को शेयर कर मुश्किल में फंसे राम गोपाल वर्मा - Ram Gopal Varma in Hyderabad
राम गोपाल वर्मा ने बाइक पर ट्रिपलिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसके चलते वह हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस के निशाने पर आ गए.
filmmaker Ram Gopal Varma
इसके बाद फिल्म निर्माता ने साइब्राबाद पुलिस के ट्वीट को रीटवीट करते हुए लिखा, @cyberabadpolice gaaru, I loveeeee uuuuuuuuu जो फैंटास्टिक काम आप कर रहे हैं उसके लिए मैं 39 दिनों तक बिना रूके आपको किस करना चाहता हूं और अगर मेरी दूसरी बेटी होती तो मैं आपसे अनुरोध करता कि आप मेरे दामाद बनें.