मुंबईः राम गोपाल वर्मा ने अपनी आने वाली तेलुगू फिल्म 'कोरोना वायरस' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है, जिसमें महामारी और लॉकडाउन आधारित विषयों को रखा गया है.
गुरूवार की शाम, फिल्म निर्माता ने ट्विटर पर आगामी फिल्म का 4 मिनट लंबा ट्रेलर साझा किया जिसे पूरी तरह लॉकडाउन में शूट किया गया है. फिल्म में महामारी के बीच रह रहे एक परिवार की कहानी है.
वर्मा ने ट्रेलर लिंक साझा करते हुए ट्वीट किया, 'यह रहा कोरोना वायरस का ट्रेलर... इसकी कहानी लॉकडाउन पर आधारित है और इसे लॉकडाउन में ही शूट किया गया है... साबित करना चाहता हूं कि हमारे काम को कोई नहीं रोक सकता चाहे भगवान हो या कोरोना @shreyaset.'
एक अलग ट्वीट में निर्माता ने जिक्र किया, 'कोरोना वायरस फिल्म हम सबके डर के बारे में है... यह मौत और नफरत की बीमारी के खिलाफ प्यार की ताकत की परीक्षा लेता है.'