दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कोरोना वायरस' : रामगोपाल वर्मा ने रिलीज किया नई फिल्म का ट्रेलर - राम गोपाल वर्मा कोरोना वायरस फिल्म

कोविड-19 महामारी के बीच, फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपनी नई फिल्म 'कोरोना वायरस' का ट्रेलर रिलीज किया है. महामारी पर आधारित इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान ही शूट किया गया है.

ram gopal varma coronavirus trailer, ETVbharat
'कोरोना वायरस' : रामगोपाल वर्मा ने रिलीज किया नई फिल्म का ट्रेलर

By

Published : May 27, 2020, 11:40 AM IST

मुंबईः राम गोपाल वर्मा ने अपनी आने वाली तेलुगू फिल्म 'कोरोना वायरस' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है, जिसमें महामारी और लॉकडाउन आधारित विषयों को रखा गया है.

गुरूवार की शाम, फिल्म निर्माता ने ट्विटर पर आगामी फिल्म का 4 मिनट लंबा ट्रेलर साझा किया जिसे पूरी तरह लॉकडाउन में शूट किया गया है. फिल्म में महामारी के बीच रह रहे एक परिवार की कहानी है.

वर्मा ने ट्रेलर लिंक साझा करते हुए ट्वीट किया, 'यह रहा कोरोना वायरस का ट्रेलर... इसकी कहानी लॉकडाउन पर आधारित है और इसे लॉकडाउन में ही शूट किया गया है... साबित करना चाहता हूं कि हमारे काम को कोई नहीं रोक सकता चाहे भगवान हो या कोरोना @shreyaset.'

एक अलग ट्वीट में निर्माता ने जिक्र किया, 'कोरोना वायरस फिल्म हम सबके डर के बारे में है... यह मौत और नफरत की बीमारी के खिलाफ प्यार की ताकत की परीक्षा लेता है.'

कोरोना वायरस में श्रीकांत अयंगर लीड रोल में नजर आने वाले हैं और इसे अगस्त्य मंजू ने निर्देशित किया है. इसका म्यूजिक डीएसआर ने बनाया है.

पढ़ें- बादशाह लेकर आए हैं नया सिंगल गाना 'टॉक्सिक', घर पर हुई है शूटिंग

ट्रेलर में सिर्फ 2020 लिखा गया है लेकिन रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details