हैदराबाद : मशहूर फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) विवादों से ज्यादा दिन दूर नहीं रह पाते हैं. वह फिल्म ही नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में आ जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नशे धुत एक लड़की के साथ नाचते दिख रहे हैं, जब यह वीडियो नेटिजन्स के हत्थे चढ़ा, तो उन्होंने इस पर सफाई दे दी.
दरअसल, यह वीडियो इनाया सुल्ताना के बर्थडे सेलिब्रेशन का है. इस सेलिब्रेशन में फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी शामिल हुए और इस दौरान उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला. वायरल हो रहे इस वीडियो में फिल्म निर्देशक पूरी तरह नशे में धुत दिख रहे हैं. वह वीडियो में लाल गाउन में दिख रहीं सुल्ताना के साथ बेसुध होकर नाच रहे हैं. अब जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो पहुंचा तो नेटिजन्स ने सवाल दागने शुरू कर दिए.
यूजर्स ने किए कमेंट्स
वीडियो पर कुछ यूजर्स का कहना है कि राम गोपाल वर्मा नशे में धुत हैं और उनका डांस भी कुछ सही नहीं लग रहा है. इनाया ने भी इस पार्टी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने यह तस्वीर डिलीट कर दी. वहीं, राम गोपाल वर्मा ने भी इस वीडियो पर अजीब ही सफाई दी है.