दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिल्ली रवाना हुईं रकुल प्रीत, पीपीई सूट-दस्ताने पहने हुए आईं नजर - रकुल प्रीत सिंह मुंबई एयरपोर्ट

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और उनकी आने वाली फिल्म 'अटैक' के निर्देशक लक्ष्य राज आनंद ने साथ में मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. साझा की गई वीडियो में रकुल और लक्ष्य को पीपीई सूट, फेस शील्ड, मास्क और दस्तानों में नजर आ रहे हैं.

rakul preet, ETVbharat
दिल्ली रवाना हुईं रकुल प्रीत, पीपीई सूट-दस्ताने पहने आईं नजर

By

Published : Jun 11, 2020, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दो महीने से अधिक समय के बाद घरेलू उड़ानों की सेवा दोबारा शुरू की गई और इसी के चलते अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और निर्देशक लक्ष्य राज आनंद गुरुवार को मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें पीपीई सूट, फेस शील्ड, दस्ताने और मास्क सहित देखा जा सकता है.

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, '#मिशनफ्लाइट.'

दिल्ली रवाना हुईं रकुल प्रीत, पीपीई सूट-दस्ताने पहने आईं नजर

इसके बाद उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह यह कहते नजर आईं, 'दोस्तों, किसने सोचा था कि एक ऐसा भी वक्त आएगा जब हमें शू कवर के साथ इस तरीके से सफर करना पड़ेगा.'

रकुल इसके बाद कैमरे को निर्देशक लक्ष्य राज आनंद की तरफ घुमाती हैं, जो उनके साथ दिल्ली के लिए सफर कर रहे थे. लक्ष्य उनके सामने बैठे हुए नजर आते हैं. रकुल की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अटैक' को यही निर्देशित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'गेस कीजिए, मैं किससे मिली?'

वीडियो में बॉडी कवर, मास्क और फेस शील्ड के साथ नजर आने वाले लक्ष्य ने कहा, 'मैं अंतरिक्ष में जा रहा हूं.'

रकुल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'लक्ष्य राज आनंद #अटैक के लिए तैयार हो जाओ.'

इसके बाद वह आगे लिखती हैं, 'वह 'अटैक', 'अटैक', 'अटैक' करने के लिए स्पेस में जा रहे हैं. हम फिल्म अटैक के लिए शूटिंग करने वाले थे. यह मेरे निर्देशक हैं.. और हम सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे हैं.'

दिल्ली रवाना हुईं रकुल प्रीत, पीपीई सूट-दस्ताने पहने आईं नजर

पढ़ें- Penguin ट्रेलर : अपने लोगों को बचाने खतरनाक सफर पर निकली हैं कीर्ति सुरेश !

हाल ही में उनके इंस्टाग्राम पर 1.4 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हुए हैं जिसकी खुशी जाहिर करते हुए अभिनेत्री ने प्यारी तस्वीरें साझा की और फैंस को थैंक्यू कहा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details