मुंबई : अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने गोवा में अपने शानदार होली ट्रिप का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. रकुल के साथ उनकी करीबी दोस्त अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ने भी गोवा में अलग ही अंदाज में होली का आनंद उठाया. उन्होंने ट्रेकिंग, मूनलाइट कयाकिंग और अन्य रोमांचक गतिविधियों में हिस्सा लिया.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी गोवा यात्रा से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें साझा की और लिखा, 'मेरे प्यारे गैंग के साथ सबसे शानदार वीकेंड रहा. गोवा के विभिन्न हिस्सों में ट्रेक के अनुभव के साथ वह सब कुछ किया, जिससे मुझे प्यार है. मैंने समुद्र के बीच में मूनलाइट कयाकिंग को नहीं देखा था. योग से लेकर, ध्यान और स्वच्छ भोजन का सेवन करना! इस यात्रा की सभी चीजों से प्यार है.'