दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रकुल प्रीत ने गोवा ट्रिप से शेयर की फोटो - रकुल प्रीत सिंह लेटेस्ट न्यूज

रकुल प्रीत सिंह ने होली का दिन गोवा में ट्रेकिंग, मूनलाइट कयाकिंग कर के बिताया. उन्होंने अपनी गोवा ट्रिप की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.

Rakul Preet singh shared photo from her  Goa trip
रकुल प्रीत ने गोवा ट्रीप से शेयर की फोटो

By

Published : Mar 31, 2021, 12:18 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने गोवा में अपने शानदार होली ट्रिप का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. रकुल के साथ उनकी करीबी दोस्त अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ने भी गोवा में अलग ही अंदाज में होली का आनंद उठाया. उन्होंने ट्रेकिंग, मूनलाइट कयाकिंग और अन्य रोमांचक गतिविधियों में हिस्सा लिया.

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी गोवा यात्रा से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें साझा की और लिखा, 'मेरे प्यारे गैंग के साथ सबसे शानदार वीकेंड रहा. गोवा के विभिन्न हिस्सों में ट्रेक के अनुभव के साथ वह सब कुछ किया, जिससे मुझे प्यार है. मैंने समुद्र के बीच में मूनलाइट कयाकिंग को नहीं देखा था. योग से लेकर, ध्यान और स्वच्छ भोजन का सेवन करना! इस यात्रा की सभी चीजों से प्यार है.'

पढ़ें : हंसना मेरी रोजाना की थैरेपी है : रकुल प्रीत

वर्क फ्रंट की बात करें तो , रकुल अर्जुन कपूर के साथ आगामी डिजिटल फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में दिखाई देंगी. वह अनुभूति कश्यप की 'डॉक्टर जी' में आयुष्मान खुराना के साथ भी स्क्रीन शेयर कर रही हैं.

अभिनेत्री 'मेडे' में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ भी दिखाई देंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details