दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन के दौरान हफ्ते में तीन बार सूर्य नमस्कार करती हैं रकुल - Rakul preet does 108 surya namaskars thrice a week

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में सभी सितारे घर में ही योगा कर अपने फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं. इसी बीच अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी सूर्य नमस्कार करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वह इन दिनों हफ्ते में दो से तीन बार सूर्य नमस्कार करती हैं.

Rakul preet does 108 surya namaskars thrice a week
लॉकडाउन के दौरान हफ्ते में दो से तीन बार सूर्य नमस्कार करती हैं रकुल

By

Published : May 23, 2020, 1:57 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि लॉकडाउन के चलते वह आज कल हफ्ते में दो से तीन बार सूर्य नमस्कार करती हैं. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में रकुल योगाभ्यास करती नजर आ रही हैं.

जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "इस लॉकडाउन ने मुझे हफ्ते में कम से कम 2-3 बार 108 सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित किया और इसे करने के बाद का अनुभव काफी गजब का होता है. इससे आप अंदर व बाहर दोनों तरफ से मजबूत बनते हैं, दिमाग व शरीर में संतुलन बना रहता है और इससे शरीर के विभिन्न अंगों से भी विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं."

रकुल ने हाल ही में साझा किया कि उनकी योग यात्रा की शुरूआत दो साल पहले हुई थी और तब से अब तक इसमें काफी मजा आता रहा है.

रकुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह एक जटिल योग मुद्रा का अभ्यास करती नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने कहा कि जिंदगी सामंजस्य बिठाने के बारे में है.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो रकुल जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म में अर्जुन कपूर के विपरीत नजर आएंगी. इस फिल्म के निर्देशक नवागंतुक काशवी नायर हैं और निमार्ता जॉन अब्राहम, निखिल आडवाणी और भूषण कुमार हैं.

पढ़ें- अनन्या ने सुहाना के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा- 'हैप्पी बर्थडे'

रकुल, कमल हासन की महत्वाकांक्षी परियोजना 'इंडियन 2' में भी नजर आएंगी, जिसमें काजल अग्रवाल और विद्युत जामवाल जैसे सितारें हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details