हैदराबाद : पोर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार चल रहे एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पक्ष में आवाज उठी है. बॉलीवुड की 'आइटम नंबर गर्ल' राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का पक्ष लेते हुए सरेआम कहा कि लोग पहले अपने गिरेबान में झांके. वहीं, राखी के राज कुंद्रा को सपोर्ट करने के चलते सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं और उन्हें भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं.
राखी ने पूनम पांडे पर साधा निशाना
राखी सावंत की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में सरेआम राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को गलत ठहराने वालों को खरी-खरी सुना रही हैं. राखी ने एक उदाहरण देते हुए समझाया कि जिस रूप में आप खुद को बेचेंगे वैसे ही दुकान आपको खरीदेगी. राखी ने अपने इस बयान से पूनम पांडे पर जमकर निशाना साधा है.
राखी ने कहा जज ना करें
राखी ने यह भी कहा, 'राज कुंद्रा ने वैसी फिल्मों के लिए मुझे क्यों नहीं बुलाया, मुझे क्यो नहीं साइन किया, जैसा आप बिकना चाहते हैं, वैसे ही लोग आपको खरीदतें हैं.' राखी ने कहा कि उतार-चढ़ाव हर इंसान की जिंदगी में आते हैं. राखी ने जोर देकर कहा कि कोई भी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को जज ना करें.