दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राखी सावंत ने पाकिस्तानी झंडे के साथ खिंचवाई तस्वीर, हो गईं ट्रोल - Rakhi Sawant new film

राखी सावंत अपनी नई फिल्म, धारा 370 में एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभाती नज़र आएंगी.

Rakhi Sawant

By

Published : May 9, 2019, 5:03 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री और कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस बार वह पाकिस्तानी झंडे के साथ पोज देती नजर आईं.

बुधवार को, राखी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, इसमें वह हाई स्लिट वाली फेदर स्कर्ट के साथ हाल्टर नेक लो कट ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनके बगल में पाकिस्तानी झंडा दिखाई दे रहा है.

तस्वीर के साथ ही राखी ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे अपने भारत से बहुत प्यार है लेकिन फिल्म धारा 370 में यह मेरा किरदार है.'

हालांकि राखी का यह अंदाज प्रशंसकों को कुछ खास पसंद नहीं आया.बाद में राखी ने अपना रुख स्पष्ट करने के लिए दो और वीडियो पोस्ट किए. उन्होंने साथ ही कहा कि फिल्म 'धारा 370' कश्मीरी पंडितों पर आधारित है.एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि (फिल्म में) मैं एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभा रही हूं. पाकिस्तान के लोगों का भी दिल होता है..वे सभी बुरे नहीं होते..मैं पाकिस्तान के लोगों की इज्जत करती हूं.'
बेशक, राखी की तस्वीरों और वीडियो ने ट्रोल्स का ध्यान आकर्षित किया. जिन्होंने पाकिस्तान के झंडे के साथ पोज़ देने के लिए राखी की आलोचना भी की. एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, "आप पाकिस्तानी नागरिकता के लिए उपयुक्त हैं, मिस राखी 'पाकिस्तानी' सावंत,"इसी के साथ कई अन्य लोगों ने राखी को अनफॉलो करने की धमकी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details