दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सजा न मिलने पर #HangTheRapist, एनकाउंटर पर विरोध? - राखी सावंत हैदराबाद रेप केस एनकाउंटर मामला

बीते दिन मुंबई में हुए एक इवेंट में अभिनेत्री राखी सावंत ने हैदराबाद रेप केस मामले में पुलिस द्वारा किए एनकाउंटर को लेखर अपनी बात रखी.

Rakhi Sawant Hyderabad rape case, Rakhi Sawant byte on Hyderabad encounter, Rakhi Sawant talk about Hyderabad rape case, राखी सावंत हैदराबाद रेप केस, राखी सावंत हैदराबाद रेप केस एनकाउंटर मामला, राखी सावंत फिल्म मुद्दा 370
Rakhi Sawant Hyderabad rape case

By

Published : Dec 14, 2019, 5:46 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहे जाने वाली राखी सावंत अपने बेबाक बयानों को लेकर भी जानी जाती हैं. पिछले दिन हुए हैदराबाद रेप केस और मर्डर मामले में जहां वह गुस्सा व्यक्त करती नजर आई थीं. वहीं अब उन्होंने पुलिस द्वारा आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर भी अपनी राय रखी है.

जहां हैदराबाद पुलिस द्वारा रेप के आरोपियों का एनकाउंटर करने को लेकर काफी लोग खुश हुए वहीं कुछ लोगों ने इसका विरोध भी जताया. लेकिन आरोपियों के एनकाउंटर करने को लेकर राखी सावंत ने हैदराबाद पुलिस को सेल्यूट किया है.

राखी मुंबई में अपनी भाई के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुद्दा 370 जे एंड के' से जुड़े एक इवेंट में शरीक हुईं. जहां उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए इस बारे में बात की.

अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें दुख है कि लोग इसके (आरोपियों के एनकाउंटर) खिलाफ बोल रहे हैं.

राखी ने कहा, 'लोग रेप के आरोपियों को फांसी देने के लिए कैंडिल मार्च करते हैं और इस मामले में जब आरोपियों का एनकाउंटर किया गया तो कुछ लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं. जो गलत है.'

बता दें कि राखी ने हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर पर रिएक्शन देते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में राखी पहले दुखी नजर आती हैं, फिर गुस्से से भर जाती हैं और चिल्ला-चिल्ला कर गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करती हैं.

इस वीडियो में बोलते हुए बीच-बीच में राखी का गला भर आता है और वह बोलते हुए इमोशनल भी हो जाती हैं. हालांकि हम राखी का वीडियो नहीं शेयर कर सके क्योंकि इस वीडियो में राखी का गुस्सा गालियों के जरिए सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details