दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Dishul Wedding रिसेप्शन में राखी सावंत का सूप पीते हुए वीडियो वायरल, आप भी देखें - राहुल वैद्य

राहुल वैद्य और दिशा परमार के वेडिंग रिसेप्शन में राखी सावंत ने जमकर सूप पिया. लाल लहंगे में राखी बेहद खूबसूरत लग रही हैं और सूप का लुत्फ उठा रही है. वीडियो में देखें राखी का मजेदार अंदाज.

राखी सावंत
राखी सावंत

By

Published : Jul 18, 2021, 7:53 PM IST

हैदराबाद : Dishul Wedding Ceremony- सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Rahul Vaidya and Disha Parmar Wedding) अब परिणय सूत्र में बंध चुके हैं. शादी के बाद उनके रिसेप्शन और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

दिशुल की शादी में टीवी की दुनिया के दिग्गज सितारों को देखा गया. दिशुल की शादी के बाद रिसेप्शन में राखी सावंत भी पहुंचीं और उन्होंने जमकर डांस-मस्ती की.

दिशुल के वेडिंग रिसेप्शन में राखी सावंत का एक पल वो भी रिकॉर्ड हुआ, जब वह सूप पी रही थीं. वीडियो में एक शख्स उनसे सूप कैसा बना है, पूछा रहा है. राखी ने बताया कि सूप बहुत लाजवाब और स्वाद है. इसके बाद राखी ने कहा कि वह सूप पीने के बाद जलेबी और रबड़ी का स्वाद चखेंगी.

ये भी पढे़ं : हॉट लुक में बाइक पर सवार हुईं नोरा फतेही, फैन पड़ गया पीछे, देखें वीडियो

बता दें, बीती 16 जुलाई को राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया था. कपल की मेहंदी से लेकर हल्दी सेरेमनी और शादी से लेकर संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो खूब पंसद की जा रही है.

शादी और वेडिंग रिसेप्शन में कपल का लुक देखते ही बन रहा था. कपल ने अपनी शादी का एक-एक पल इन्जॉय किया है. कपल ने कई मौके पर डांस परफॉर्मेंस भी दी, जो बेहद शानदार है.

बता दें, राहुल हाल ही में टीवी के मोस्ट पॉपुलर एडवेंचर शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' की शूटिंग कर घर लौटे थे, जिसके बाद वह अपनी शादी की तैयारियों में जुट गए थे.

शादी की शॉपिंग करते हुए राहुल वैद्य की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखी गई थी.

ये भी पढे़ं : फामिता सना शेख का लेटेस्ट फोटोशूट आमिर खान के लिए बन सकता है 'मुसीबत', जानिए कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details