दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KIFF के उद्घाटन में राखी बनीं SRK की बंगाली टीचर - kolkata international film festival

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, शुक्रवार को 25 वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन में पहुंचे. जहां उन्होंने 1993 की हिट फिल्म 'बाजीगर' की हीरोइन राखी से कुछ बंगाली शब्द सिखे.

Courtesy: IANS

By

Published : Nov 9, 2019, 12:57 PM IST

कोलकाता : शुक्रवार को 25 वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन में बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान और 1993 की हिट फिल्म 'बाजीगर' में बनी उनकी मां राखी के बीच मंच पर कुछ क्षण बातचीत हुई. 'बाजीगर' - जिसने न केवल जनता के बीच एक भावनात्मक राग फैलाई, बल्कि मस्ती के कुछ अनमोल क्षण भी दिए.

पढ़ें: SRK उम्रदराज होने के बाद भी खुशी महसूस कर रहे हैं, जानिए क्यों...

राखी, जो एक बंगाली हैं, उन्होंने किंग खान को कुछ बंगाली शब्द सिखाया. उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर के सदाबहार गीत 'ओ अमर देश माटी, तोमर तोरे माथा' को चुना (ओ मेरे देश की धरती, मैं आप पर अपना सिर झुकाता हूं).

राखी को जोर-शोर से प्रत्येक शब्द का उच्चारण करते हुए और शाहरुख को उन्हें दोहराते हुए देखा गया. यह शिक्षा खत्म होते ही राखी ने बेहद भावुक होकर शाहरुख को गले लगाया.

अभिनेता ने कहा, 'मुझे कुछ भी पता नहीं है कि मैंने क्या कहा है. जब मैं राखीजी के साथ 'बाजीगर' कर रहा था, और अब ... हमने 'बाजीगर' में एक साथ काम किया है. मेरे लिए यह ही बहुत बड़ी बात है कि मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का पास खड़ा हूं. इसलिए, आपको बहुत बहुत धन्यवाद राखी जी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details