दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फरहान अख्तर को ऑफर हुई थी फिल्म 'रंग दे बसंती', इसलिए कर दिया था मना - Movie Toofan

फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' और आगामी फिल्म 'तूफान' के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) ने फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को फिल्म रंग दे बसंती ऑफर की थी, लेकिन फरहान ने इस कारण फिल्म को करने से मना कर दिया था.

राकेश ओम प्रकाश मेहरा
राकेश ओम प्रकाश मेहरा

By

Published : Jul 4, 2021, 10:45 PM IST

मुंबई :फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के 'भाग मिल्खा भाग' (Bhag Milkha Bhag) से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बनाने से काफी पहले निर्देशक ने अभिनेता को 'रंग दे बसंती' (Rang De Basanti) फिल्म में एक अहम किरदार की पेशकश की थी.

फरहान को ऑफर हुई थी 'रंग दे बसंती'

साल 2006 में आई आमिर खान (Aamir Khan) अभिनीत 'रंग दे बसंती' फिल्म कुछ कॉलेज के छात्रों की कहानी है, जो बाद में किसी वजह से बागी बन गए थे. मेहरा ने अख्तर को करण सिंघानिया की भूमिका की पेशकश की थी, जो बाद में दक्षिण के अभिनेता सिद्धार्थ ने निभाई थी.

ये भी पढे़ं : फिर संग नजर आएगी 'किसी डिस्को में जाए' की गोविंदा-रवीना की सुपरहिट जोड़ी

मेहरा ने कहा कि अख्तर ने 2001 में 'दिल चाहता है' फिल्म के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था, उनकी इस फिल्म में भी आमिर खान थे और वह उस वक्त 'लक्ष्य' फिल्म की शूटिंग पूरी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अख्तर को किरदार की पेशकश की तो वह हैरत में पड़ गए.

फरहान बहुत खुश थे

मेहरा ने इंटरव्यू में कहा, 'वह सच में काफी खुश हुए, क्योंकि उन्होंने 'दिल चाहता है' फिल्म बनाई ही थी और 'लक्ष्य' फिल्म की शूटिंग पूरी कर रहे थे. मैंने उनसे कहा कि मैं चाहता हूं कि वह मेरी फिल्म में अभिनय करें और उन्हें उस वक्त यकीन नहीं हुआ.'

उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें करण के किरदार की पेशकश की थी. फरहान मोहित हुए. मैं उनकी आंखों में चमक देख सकता था. उन्होंने सोचा कि इस व्यक्ति क्यो हो गया है, जो मुझे फिल्म में अभिनय करते हुए देखना चाहता है?'

इसलिए नहीं की फिल्म

निर्देशक ने कहा कि अख्तर को पटकथा पसंद आई, लेकिन वह उस समय अभिनय नहीं करना चाहते थे. कुछ साल बाद अख्तर ने 2008 में 'रॉक ऑन' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.

पांच साल बाद उन्होंने मेहरा की 'भाग मिल्खा भाग' में अभिनय किया. यह फिल्म दिग्गज एथलिट दिवंगत मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है. 'भाग मिल्खा भाग' को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं.

'तूफान' में दिखेगी हिट जोड़ी

एक बार फिर मेहरा-अख्तर की जोड़ी 'तूफान' में दिखेगी और यह भी खेल ड्रामा है. यह 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

मेहरा ने कहा कि 'भाग मिल्खा भाग' के बाद वे दोनों फिर से साथ काम करना चाहते थे, लेकिन ये मौका तीन साल पहले तब मिला जब अख्तर ने उन्हें फोन कर कहानी का विचार दिया.

ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन की मदद से जायद खान ने बना ली ऐसी बॉडी, देखें तस्वीर

उन्होंने कहा कि उस वक्त यह पूरी पटकथा नहीं थी. फिल्म के निर्माता अख्तर, रितेश सिधवानी का बैनर एक्सेल एंटरटेंमेंट और मेहरा का आरओएमपी पिक्चर्स है. फिल्म में परेश रावल और मृणाल ठाकुर भी काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details