मुंबई :फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के 'भाग मिल्खा भाग' (Bhag Milkha Bhag) से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बनाने से काफी पहले निर्देशक ने अभिनेता को 'रंग दे बसंती' (Rang De Basanti) फिल्म में एक अहम किरदार की पेशकश की थी.
फरहान को ऑफर हुई थी 'रंग दे बसंती'
साल 2006 में आई आमिर खान (Aamir Khan) अभिनीत 'रंग दे बसंती' फिल्म कुछ कॉलेज के छात्रों की कहानी है, जो बाद में किसी वजह से बागी बन गए थे. मेहरा ने अख्तर को करण सिंघानिया की भूमिका की पेशकश की थी, जो बाद में दक्षिण के अभिनेता सिद्धार्थ ने निभाई थी.
ये भी पढे़ं : फिर संग नजर आएगी 'किसी डिस्को में जाए' की गोविंदा-रवीना की सुपरहिट जोड़ी
मेहरा ने कहा कि अख्तर ने 2001 में 'दिल चाहता है' फिल्म के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था, उनकी इस फिल्म में भी आमिर खान थे और वह उस वक्त 'लक्ष्य' फिल्म की शूटिंग पूरी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अख्तर को किरदार की पेशकश की तो वह हैरत में पड़ गए.
फरहान बहुत खुश थे
मेहरा ने इंटरव्यू में कहा, 'वह सच में काफी खुश हुए, क्योंकि उन्होंने 'दिल चाहता है' फिल्म बनाई ही थी और 'लक्ष्य' फिल्म की शूटिंग पूरी कर रहे थे. मैंने उनसे कहा कि मैं चाहता हूं कि वह मेरी फिल्म में अभिनय करें और उन्हें उस वक्त यकीन नहीं हुआ.'
उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें करण के किरदार की पेशकश की थी. फरहान मोहित हुए. मैं उनकी आंखों में चमक देख सकता था. उन्होंने सोचा कि इस व्यक्ति क्यो हो गया है, जो मुझे फिल्म में अभिनय करते हुए देखना चाहता है?'