दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

देवेन ने सुनाई रजनीकांत की इमोशनल लव स्टोरी, कहा-फूट-फूट कर रोए थे एक्टर - रजनीकांत

मॉलीवुड स्टार देवेन ने एक इंटरव्यू के दौरान सुपरस्टार रजनीकांत की लव स्टोरी सुनाई, जो कि बहुत ही इमोशनल थी. दोनों कलाकारों ने फिल्म बाशा में एक साथ काम किया था.

Rajnikanth, Rajnikanth got emotional while talking about his love story, स्टार देवेन, रजनीकांत, देवेन ने सुनाई रजनीकांत की इमोशनल लव स्टोरी
देवेन ने सुनाई रजनीकांत की इमोशनल लव स्टोरी, कहा-फूट-फूट कर रोए थे एक्टर

By

Published : Apr 19, 2020, 6:06 PM IST

मुंबई : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत फिल्मों में आने से पहले बेंगलुरू में बस कंडक्टर का काम भी कर चुके हैं. उस दौर में अभिनेता को एक बार निर्मला नाम की लड़की से प्यार हो गया था.

हाल ही में मॉलीवुड स्टार देवेन ने रजनीकांत की इस लव स्टोरी को शेयर किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में रजनीकांत के अफेयर के बारे में बात की थी. बता दें कि देवेन और रजनीकांत फिल्म बाशा में साथ काम कर चुके हैं.

देवेन ने कहा कि 'हम चेन्नई में शूट कर रहे थे और रजनी सर ने मुझे डिनर के लिए इनवाइट किया था. जब मैं रजनी सर के रुम में पहुंचा तो उन्होंने खाने का शानदार इंतजाम किया था. थोड़ी ड्रिंक करने के बाद उन्होंने मुझसे मेरे पहले प्यार के बारे में पूछा. जब मैंने उनसे अपनी कहानी के बारे में बात की तो वह इमोशनल हो गए और उन्होंने फिर मुझे अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था.'

उन्होंने बताया कि 'रजनीकांत की निर्मला से मुलाकात बेंगलुरू शहर में ही हुई थी. उस समय निर्मला एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. दोनों की अक्सर उसी बस में मुलाकात होती थी जिसमें रजनीकांत कंडक्टर थे. एक दिन रजनीकांत ने निर्मला को एक ड्रामा देखने के लिए इनवाइट किया. इस शो में रजनी लीड रोल निभा रहे थे.

इसके कुछ दिनों बाद रजनीकांत को मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से इंटरव्यू लेटर आया था. हालांकि वह हैरान रह गए थे क्योंकि उन्होंने किसी तरह की एप्लीकेशन इस इंस्टीट्यूट को नहीं भेजी थी. दरअसल वह निर्मला ही थीं जिन्होंने यह एप्लीकेशन भेजा था क्योंकि वह रजनीकांत की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस हुई थी लेकिन रजनीकांत के पास चेन्नई जाने के पैसे भी नहीं थे तो निर्मला ने ही उनके लिए पैसों का इंतजाम किया और उन्हें 500 रुपए दिए जिसके चलते वह चेन्नई जा पाए थे.'

देवेन ने आगे कहा कि 'मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट जॉइन करने के बाद रजनीकांत निर्मला से मिलने बेंगलुरू आए लेकिन वह उनसे मिलने नहीं पहुंचीं. वह उनके घर पहुंचे तो पता चला कि निर्मला का परिवार किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो गया था. देवेन ने बताया कि रजनीकांत इस कहानी को सुनाते हुए काफी इमोशनल हो गए थे और फूट-फूट कर रोने लगे थे.

रजनी सर ने मुझे कहा था कि वह जब भी बेंगलुरू जाते थे तो अक्सर निर्मला को खोजने की कोशिश करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details