दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पॉर्न Vs प्रॉस्टिट्यूशन के ज्ञानी थे 'कुंद्रा' सोशल मीडिया पर पुराने ट्वीट्स हो रहे वायरल - porn vs prostitution raj kundra

सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा के वायरल ट्वीट्स 2012 के हैं. इन ट्वीट्स में राज ने सवाल उठाया था कि पॉर्न प्रोस्टिट्यूशन से अलग कैसे है. उन्होंने लिखा है, ठीक है तो पॉर्न वर्सस प्रोस्टिट्यूशन. कैमरे पर सेक्स करने के लिए किसी को पे करना लीगल कैसे है?

Raj kundra
पॉर्न और प्रॉस्टिट्यूशन के ज्ञानी थे

By

Published : Jul 20, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 2:58 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने और रिलीज करने के मामले में सोमवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि उनके पास राज के खिलाफ काफी सबूत हैं. इस बीच राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का नाम ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है. वहीं राज कुंद्रा के पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं. इन ट्वीट्स में उन्होंने पॉर्न और प्रोस्टिट्यूशन के बारे में लिखा है.

वायरल ट्वीट्स 2012 के हैं

वायरल हुए साल 2012 के ट्वीट्स

सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट्स 2012 के हैं. इन ट्वीट्स में राज ने सवाल उठाया था कि पोर्न प्रोस्टिट्यूशन से अलग कैसे है. उन्होंने लिखा है, ठीक है तो पॉर्न वर्सेस प्रोस्टिट्यूशन. कैमरे पर सेक्स करने के लिए किसी को पे करना लीगल कैसे है? ये एक-दूसरे से अलग कैसे हुए?? एक और वायरल ट्वीट में लिखा है, भारत: ऐक्टर्स क्रिकेट खेल रहे हैं, क्रिकेटर्स पॉलिटिक्स खेल रहे हैं, पॉलिटिशंस पोर्न देख रहे हैं और पॉर्न स्टार्स ऐक्टर्स बन रहे हैं..!

वायरल ट्वीट्स 2012 के हैं

ये भी पढ़ें : पोर्न फिल्म मामले में गिरफ्तारी के बाद 'कुंद्रा' का यह वीडियो सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने आज सुबह राज कुंद्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जेजे अस्पताल ले गई. मेडिकल परीक्षण के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय ले जाएगी. वही, क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में राजकुंद्रा सहित अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वही, दूसरी तरफ पुलिस ने नेरुल इलाके से रयान थारप नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार आज राज कुंद्रा को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

Last Updated : Jul 20, 2021, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details