मुंबई : एक्टर राजकुमार राव को इस समय बॉलीवुड के सबसे टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक माना जाता है. पिछली कई फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस ने यह साबित भी कर दिया है. हालांकि ऐसा नहीं है कि राजकुमार राव हर फिल्म में काम कर लेते हों. यह बात सामने आई है कि राजकुमार राव को करण जौहर के प्रॉडक्शन वाली 'दोस्ताना 2' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी.
सुपरहिट फिल्म 'दोस्ताना' के सीक्वल में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और न्यूकमर लक्ष्य लीड रोल में दिखाई देंगे. एक हालिया इंटरव्यू में राजकुमार ने कहा कि उन्होंने खुद ही यह फिल्म छोड़ दी थी. उन्होंने इसका कारण भी बताया. उन्होंने कहा, 'करण इस समय हिंदुस्तान के बेहतरीन फिल्म मेकर्स में से एक हैं. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मैं भी उनके साथ काम करूंगा.'