दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस वजह से राजकुमार राव ने छोड़ी 'दोस्ताना 2' - राजकुमार राव ने छोड़ी दोस्ताना 2

राजकुमार ने यह खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने क्यों करण जौहर की दोस्ताना 2 का ऑफर ठुकरा दिया था.

Rajkummar Rao Reveals Why He Couldn't Take Up Dostana 2

By

Published : Oct 16, 2019, 2:41 PM IST

मुंबई : एक्टर राजकुमार राव को इस समय बॉलीवुड के सबसे टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक माना जाता है. पिछली कई फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस ने यह साबित भी कर दिया है. हालांकि ऐसा नहीं है कि राजकुमार राव हर फिल्म में काम कर लेते हों. यह बात सामने आई है कि राजकुमार राव को करण जौहर के प्रॉडक्शन वाली 'दोस्ताना 2' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी.

सुपरहिट फिल्म 'दोस्ताना' के सीक्वल में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और न्यूकमर लक्ष्य लीड रोल में दिखाई देंगे. एक हालिया इंटरव्यू में राजकुमार ने कहा कि उन्होंने खुद ही यह फिल्म छोड़ दी थी. उन्होंने इसका कारण भी बताया. उन्होंने कहा, 'करण इस समय हिंदुस्तान के बेहतरीन फिल्म मेकर्स में से एक हैं. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मैं भी उनके साथ काम करूंगा.'



फिल्म छोड़ने के बारे में राजकुमार राव ने कहा, 'प्रियंका चोपड़ा के साथ मेरी अगली फिल्म की शूटिंग तभी होनी है जब 'दोस्ताना 2' की शूटिंग होगी. हालांकि इसकी स्क्रिप्ट बेहतरीन है और इसका डायरेक्शन कॉलिन डिसूना करने जा रहे हैं जो एफटीआईआई में मेरे क्लासमेट थे.'



वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही राजकुमार राव की फिल्म 'मेड इन चाइना' जल्द ही रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय, बमन इरानी और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इसके अलावा वह जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'रूही अफजा' में भी दिखाई देंगे. साथ ही राजकुमार राव ने हंसल मेहता की फिल्म 'तुर्रम खां' भी साइन की है, जिसमें उनके साथ नुसरत भरूचा दिखाई देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details