हैदराबाद : महावीर जैन और दिनेश विजन की आगामी फेमिली कॉमेडी फिल्म में कृति सेनन और राजकुमार राव दर्शकों को गुदगुदाएंगे.
बता दें कि इससे पहले राज और कृति 'बरेली की बर्फी' में साथ नजर आ चुके हैं. फिल्म के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक वेबलोइड रिपोर्ट के अनुसार इस अनटाइटल्ड फिल्म को अभिषेक जैन द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जिन्होंने इससे पहले 'बे यार','केवी रिते जईश' जैसी हिट गुजराती फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
पढ़ें : राजकुमार राव ने काटे गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के बाल, वीडियो वायरल