मुंबई:अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि उनके माता-पिता के निधन के बाद वह दुखी थे और इस दुख से निकलने के लिए उन्होंने खुद को काम में पूरी तरह से डूबा दिया. इसी साल सितंबर में राजकुमार राव के पिता का निधन हो गया. अभिनेता वर्ष 2017 में जब फिल्म 'न्यूटन' की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी माता का निधन हो गया था. राजकुमार ने कहा, 'अभिनेता बनकर मैं उन्हें जितनी खुशी दे सकता था, मैंने दी. मुझे पता है, यदि वह होते, तो उन्होंने मुझे कहा होता कि काम जरूरी है, जाओ और अपना काम करो.'
माता-पिता के निधन के बाद काम में डूब गया : राजकुमार राव - rajkumar rao current news
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने बताया कि अपने माता-पिता के निधन के दुख से बाहर निकलने के लिए वह पूरी तरह से काम में लीन हो गए.
Courtesy: IANS
उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस दुख से काम करने के चलते ही उबर सकता था. मुझे खुशी है कि मैं अपने पिता को 'मेड इन चाइना' फिल्म का ट्रेलर दिखा पाया.' अपने पिता के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने कहा, 'मेरे पिता ने मुझे ईमानदारी सिखाई. वे सबसे ईमानदार सरकारी अधिकारी थे. वह उस पोस्ट में थे, जहां से आसानी से बहुत सारा धन कमाया जा सकता था, लेकिन वह अपनी ईमानदारी पर टिके रहे.'
जूम पर आने वाले शो 'बाय इनवाइट ओनली' में उन्होंने अपने माता-पिता को खोने के बारे में बात की.
Last Updated : Oct 11, 2019, 10:00 PM IST