दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जब शाहरुख ने राजकुमार के साथ कहा - 'विक्की प्लीज' - rajkumarrao updates

बॉलीवुड के किंग खान और अभिनेता राजकुमार राव ने एक साथ फिल्म 'स्त्री' के डायलॉग 'विक्की प्लीज' को दोहराया. जिसका वीडियो राजकुार ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 10, 2019, 1:07 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख को अपना आइडल मानने वाले अभिनेता राजकुमार उनके साथ अपने ही फिल्म 'स्त्री' के डायलॉग को दोहराते नजर आए. इस मजेदार वीडियो में, 54 वर्षीय स्टार ने 'न्यूटन' अभिनेता के साथ 'विक्की प्लीज' डायलॉग को खुशी से एक साथ दोहराया.

पढ़ें: नीना ने गजराज संग पूरा किया 'डोन्ट बी शाय' चैलेंज, वीडियो वायरल

राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर यह क्लिप साझा किया और लिखा, 'बचपन से, मैं उनके डायलॉग्स को कह रहा हूं. जब वह इस बार मेरे डायलॉग को कहने का फैसला करते हैं, तो एक अद्भुत अनुभूति होती है. आपके जैसा कोई नहीं है. आपने मुझे एक अभिनेता बनने के लिए प्रेरित किया है. अब तक का सबसे बड़ा प्रशंसक.'

राजकुमार को आखिरी बार 'मेड इन चाइना' में मौनी रॉय के साथ देखा गया था. फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मिखिल मुसाले ने अभिनीत किया है, जिन्होंने अपने 2016 के ड्रामा-थ्रिलर 'गलत साइड राजू' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता. फ्लिक को दिनेश विजन प्रोड्यूस किया.

'रूफ-अफजा' एक और आगामी फिल्म है, जिसमें अभिनेता को देखा जाएगा. इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार जाह्नवी कपूर भी हैं. फिल्म की शूटिंग जून में शुरू हुई और अगले साल 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. वह नुसरत भरूचा के साथ 'तुर्रम खान' में मुख्य भूमिका का भी निबंधन करेंगे. फिल्म 31 जनवरी को स्क्रीन पर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details