मुंबईः एक्टर राजकुमार राव ने कहा है कि वह 'द वाइट टाइगर' के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते.
'द वाइट टाइगर' का इंतजार नहीं कर सकते राजकुमार - राजकुमार राव
प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. लेकिन उससे पहले ही राजकुमार राव फिल्म के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
rajkummar
राजकुमार राव ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर प्रिंयका के साथ खुद की फोटो शेयर की.
अपने ट्विटर पर शेयर किए गए फोटो में अभिनेता ने लिखा, 'इन एक्स्ट्रा टैलेंटेड लोगों के साथ द वाइट टाइगर के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता. प्रियंका चोपड़ा, रामिन बहरानी, आदर्श गौरव और मुकुल ड्योरा.'
पढ़ें- राजकुमार राव हैं प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने को उत्सुक
अरविंद अडिगा की प्राइज-विनिंग नॉवल 'द वाइट टाइगर' की अडैप्ट फिल्म में नए एक्टर आदर्श गौरव भी नजर आएंगे. यह उनकी डेब्यू फिल्म होगी. फिल्म के डायरेक्ट करेंगे रामिन बहरानी, इसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी.फिल्म में प्रिंयका चोपड़ा और राजकुमार राव लीड रोल्स में नजर आएंगे.नेटफ्लिक्स द वाइट टाइगर को मुकुल ड्योरा के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है. बहरानी ने ही फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है. प्रिंयका चोपड़ा फिल्म की एक्जीक्यूटिव प्रोडयूसर भी हैं.Last Updated : Oct 1, 2019, 5:43 PM IST