दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'दिल बेचारा' देख इमोशनल हुए राजकुमार राव और कृति सेनन - sushant singh rajput

कृति सेनन और राजकुमार राव ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' देखने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के मोंटाज को शेयर करते हुए एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है. जिसे देखकर एक्टर के फैंस भी भावुक हो रहे हैं.

rajkummar rao and kriti sanon emotional after watching dil bechara
'दिल बेचारा' देख इमोशनल हुए राजकुमार राव और कृति सेनन

By

Published : Jul 26, 2020, 3:44 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.

जिसे देख उनके फैंस इमोशनल हो रहे हैं. फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सुशांत की आखिरी फिल्म देख भावुक हो गए और उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं.

ऐसे में सुशांत के साथ काम कर चुके और उनके अच्छे दोस्त एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी यह फिल्म देखी और सुशांत को याद करते हुए इस फिल्म के बारे में बात की.

राजकुमार राव 'दिल बेचारा' को देखने के बाद इमोशनल हो गए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्म के मोंटाज को शेयर किया. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दिल बेचारा ने एक बार फिर मेरा दिल तोड़ दिया. ये एक खूबसूरत और दिल छू जाने वाली फिल्म है. सुशांत ने इसमें बढ़िया परफॉरमेंस दी है. उनके चार्म और एनर्जी का कोई जवाब नहीं है और वो खूबसूरत स्माइल. हमारे सुपरस्टार. बहुत शानदार डेब्यू है तुम्हारा मुकेश छाबड़ा और संजना सांघी, तुमने फिल्म में कमाल कर दिया है. ए आर रहमान आपको सलाम है सर.'

वहीं कृति सेनन ने भी इसी मोंटाज को शेयर करते हुए लिखा, 'ये सेरी नहीं है! ये बात मुझे कभी कुबूल नहीं होगी. इस फिल्म ने मेरा दिल एक बार फिर तोड़ दिया है. मैंने मैनी में तुम्हें फिर जिंदा होते देखा है. मुझे पूरी तरह पता है कि इस किरदार में तुमने कहां-कहां अपना कुछ हिस्सा डाला है. और हमेशा की तरह, तुम्हारे सबसे अच्छे पल वो थे, जिनमें तुम चुप थे. वो पल जिनमें तुमने कुछ ना कहते हुए भी बहुत कुछ कह दिया.'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मुकेश छाबड़ा मुझे पता है कि ये फिल्म आपके लिए हम सबने जितना सोचा था उससे ज्यादा मायने रखती है. आपने अपनी पहली ही फिल्म में हमारे ढेर सारे जज्बात जगा दिए. आपका और संजना सांघी का आगे का सफर खूबसूरत हो.'

बता दें, 'दिल बेचारा' सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है. इस फिल्म को अपना प्यार देते हुए सभी ने नम आंखों से सुशांत को अलविदा कह दिया है.

पढ़ें : सुशांत सिंह आत्महत्या मामला : महेश भट्ट के बाद करण जौहर से भी हो सकती है पूछताछ

मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके पीछे की वजह डिप्रेशन को बताया गया. लेकिन मुंबई पुलिस अभी भी इस केस की जांच कर रही है.

इसके अलावा सुशांत के फैंस और कुछ बॉलीवुड स्टार्स इस केस में सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details