दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राजकुमार राव ने इस अंदाज में दिया पीएम का साथ, सभी कर रहे हैं तारीफ

कोरोना वायरस से परेशान लोगों के लिए राजकुमार राव ने भी पीएम राहत कोष, महाराष्ट्र सीएम राहत कोष और जोमैटो फीडिंग इंडिया के लिए पैसे डोनेट किए हैं. लेकिन उन्होंने यह किसी को नहीं बताया कि उन्होंने कितने पैसे दिए हैं.

ETVbharat
राजकुमार राव ने इस अंदाज में दिया पीएम का साथ, सभी कर रहे हैं तारीफ

By

Published : Mar 29, 2020, 8:10 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में तबाही मची हुई है. जिसमें कुछ मदद मिल जाए उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील के बाद बॉलीवुड के कलाकारों ने पीएम राहत कोष के लिए पैसा देना शुरू किया है. अक्षय कुमार न जहां पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दिए हैं, वहीं अन्य कई कलाकारों ने भी पैसे डोनेट किए हैं.

लेकिन बॉलीवुड के शानदार एक्टरों में से एक राजकुमार राव ने इस अंदाज में पीएम राहत कोष, महाराष्ट्र सीएम राहत कोष और जोमैटो फीडिंग इंडिया के लिए पैसे डोनेट किए हैं. लेकिन खास बात यह है कि राजकुमार ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं लगने दी है कि उन्होंने कितने पैसे डोनेट किए हैं.

राजकुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'यह समय एक जुट आने का है और कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन की लड़ाई में उसकी मदद करने का है. मैंने अपनी भूमिका अदा कर दी है, मैंने पीएम राहत कोष, सीएम राहत कोष और जोमैटो फीडिंग इंडिया मुहिम में पैसा दान दिया है, ताकि जरूरतमंद परिवारों का पेट भरा जा सके. जैसे भी हो सके मदद करें. हमारे देश को हमारी जरूरत है.'

पढ़ें-लॉकडाउन डायरी : श्रुति हासन और सोहा अली खान ने बताया कुछ खास करने का तरीका

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार के करीब पहुंच गई है. अब तक देशभर में कोरोना के कुल 979 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से अब तक 25 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details