हैदराबाद : आगामी ओटीटी सीरीज का फर्स्ट लुक 'गन्स एंड गुलाब्स' शीर्षक से मंगलवार को जारी किया गया. सीरीज में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, साउथ अभिनेता दुलकर सलमान और आदर्श गौरव नजर आने वाले है.
नेटफ्लिक्स की मूल सीरीज, राज एंड डीके के बैनर, डी2आर फिल्म्स के तहत निर्मित की गई है, और यह दुनिया के मिसफिट्स से प्रेरित है. स्ट्रीमिंग दिग्गज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तीनों अभिनेताओं के चरित्र रूप को साझा किया. इस सीरीज में अभिनेता गुलशन देवैया और टीजे भानु भी केंद्रीय भूमिकाओं में नजर आएंगे.