दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण क्या राजकुमार ने छोड़ा विनोद चोपड़ा का साथ?

विधु विनोद चोपड़ा और उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ कई फिल्में करने के बाद, राजकुमार हिरानी अब अकेले बतौर प्रोड्यूसर वेंचर करने के लिए तैयार हैं.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 15, 2019, 9:13 AM IST

मुंबई : एक तरफ जहां राजकुमार हिरानी ने विधु विनोद चोपड़ा के साथ मिलकर पीके और संजू जैसी फिल्मों को को-प्रोड्यूस किया है. वहीं अब राजकुमार सोलो प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पारी खेलने जा रहे हैं. पिछले दिनों राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे. इसके बाद से ही हिरानी और चोपड़ा के बीच दूरियां देखने को मिल रही है.

आपको बता दें कि हिरानी का नाम सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' से भी हटा दिया गया था. इस फिल्म को चोपड़ा और हिरानी साथ प्रोड्यूस कर रहे थे. हालांकि आरोपों के बाद भी हिरानी के साथ कई एक्टर्स साथ काम करना चाहते हैं.

सूत्रों के मुताबिक जल्द ही हिरानी एक नई फिल्म की घोषणा करने वाले हैं. हिरानी की स्क्रिप्ट तैयार है और इस बार वे प्रोड्यूसर के तौर पर विधु विनोद चोपड़ा के साथ नजर नहीं आएंगे. उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ सितारों से इस फिल्म का हिस्सा बनने की बात कही है और वे भी हिरानी के साथ काम करना चाहते हैं.

गौरतलब है कि संजय दत्त और रणबीर कपूर राजकुमार हिरानी को अपना समर्थन दे चुके हैं. हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान रणबीर को संजू फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. रणबीर ने हिरानी को एक बेहतरीन इंसान बताया था और उन्हें एक शानदार फिल्ममेकर कहा था. रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर और हिरानी एक बार फिर साथ एक फिल्म में काम कर सकते हैं.

हिरानी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया था. उन्होंने मीडिया को दिए गए एक स्टेटमेंट में कहा था जब दो महीने पहले ये आरोप मुझ पर लगे थे तो मैं पूरी तरह से हैरान रह गया था. मैंने उसी समय कहा था कि इस मामले को किसी कमिटी या लीगल बॉडी तक ले जाने की जरुरत है, लेकिन शिकायतकर्ता ने मीडिया में जाना जरुरी समझा. मैं कहना चाहता हूं कि मुझ पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं और ये आरोप सिर्फ मेरी रेपोटेशन को खराब करने के लिए लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details