हैदराबाद :डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को फिल्म संजू के लिए बेस्ट डायरेक्टर कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा उनकी फिल्म को भी बेस्ट फिल्म कैटेगिरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर हिरानी की फिल्म के नॉमिनेशन्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें कि राजकुमार हिरानी ने पिछले साल सुपरहिट फिल्म संजू का निर्देशन किया था, लेकिन इसके तुरंत बाद वे विवादों में फंस गए थे. दरअसल इस फिल्म की एक क्रू मेंबर ने राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हिरानी ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया, लेकिन इन आरोपों के सामने आने के बाद फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की प्रोड्यूसर लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया था.
कई लोग उनके समर्थन में सामने आए थे और कई लोगों ने इस मामले में फेयर ट्रायल की बात कही थी. हालांकि इस मामले के बाद अब धीरे-धीरे हिरानी पब्लिक अपीयरेंस देने लगे हैं. हाल ही में राजकुमार हिरानी को फिल्म संजू के लिए बेस्ट डायरेक्टर कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया तो सोशल मीडिया पर हिरानी की फिल्म के नॉमिनेशन्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
ट्विटर पर कई लोगों का मानना है कि जिस निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है उसे फिल्मफेयर को नॉमिनेट नहीं करना चाहिए था. इसी के चलते कई लोग फिल्मफेयर की आलोचना कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस महिला ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राजकुमार हिरानी ने उनके लिए गलत भाषा और अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि हिरानी ने अपने घर और दफ्तर में उनके साथ जोर-जबरदस्ती की थी. इस महिला का कहना था कि नौकरी खोने के डर के चलते ही वे कुछ समय तक खामोश भी रही थीं.