दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रजनीकांत के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'दरबार' का स्पेशल पोस्टर - दरबार स्पेशल पोस्टर

सुपरस्टार रजनीकांत गुरूवार को 70 साल के हो गए हैं और इस खास दिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'दरबार' के मेकर्स ने फिल्म का स्पेशल पोस्टर रिलीज किया है.

rajinis-upcoming-film-gets-special-poster-on-superstars-bday
rajinis-upcoming-film-gets-special-poster-on-superstars-bday

By

Published : Dec 12, 2019, 1:06 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 7:30 PM IST

चेन्नईः सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग तमिल फिल्म 'दरबार' के मेकर्स ने गुरूवार को सुपरस्टार के 70वें जन्मदिन पर फैंस को गिफ्ट देते हुए फिल्म का स्पेशल पोस्टर रिलीज किया है.

पोस्टर में रजनीकांत अपने करिश्माई अंदाज में चलते हुए नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर शौर्य का तेज झलक रहा है.

'दरबार' जिसे डायरेक्टर किया गया है ए.आर. मुरूगादोस ने, वह जनवरी में पोंगल के मौके पर सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

पढ़ें- चुलबुल पांडे से सीनियर हैं शिवानी शिवाजी रॉय : रानी मुखर्जी

अपकमिंग फिल्म में अभिनेता 25 साल बाद पुलिस ऑफिसर के अवतार में नजर आने वाले हैं.

रजनीकांत ने आखिरी बार 1992 की तमिल फिल्म 'पांडियन' में पुलिस ऑफिसर का किरदार प्ले किया था.

खैर, सुपरस्टार रजनीकांत के चाहने वाले सैंकड़ों फैंस ने उनके जन्मदिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है.

'थलाइवर' के डाई-हार्ड फैंस ने गुरूवार की सुबह पूरी शानो-शौकत से चेन्नई के रागेवेंद्र मंदिर में अभिनेता के सेहतमंद रहने की मनोकामना करते हुए स्पेशल पूजा की.

पूजा-अर्चना के बाद माला पहने और प्रार्थना दोहराते फैंस ने मंदिर के प्रांगण में लोगों के लिए भोज का भी आयोजन किया.

एएनआई से बात करते हुए फैंस के एक ग्रुप ने कहा, 'थलाइवर भविष्य में चाहे जो करें हम उन्हें पूरी तरह सपोर्ट करेंगे.'

पढ़ें- निकयांका करेंगे अमेजन के साथ मिलकर संगीत प्रोजेक्ट प्रोड्यूस

एक फैन ने कहा, 'हम उनकी लंबी उम्र और सेहत की दुआ करते हैं, हम उन्हें अपना आइकॉन मानते हैं.'

कई फैंस उनके घर के बाहर के हिस्से में अपने स्टार की एक झलक पाने के लिए भी पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. हालांकि अभिनेता घर पर नहीं थे को फैंस ने उनके घर की नेमप्लेट के साथ तस्वीरें और सेल्फियां खिंचवाई.

rajinis-upcoming-film-gets-special-poster-on-superstars-bday

इसी बीच, हाल ही में अभिनेता की एक और अनटाइट्ल्ड अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, फिल्म को डायरेक्ट करेंगे शिवा और फिल्म में अभिनेता के को-एक्टर्स होंगे कीर्ति सुरेश और मीना खुशबू.इनपुट्स- एएनआई और आईएएनएस

Last Updated : Dec 12, 2019, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details