दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मास्क पहन लैम्बोर्गिनी ड्राइव करते दिखे रजनीकांत, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें - रजनीकांत की तस्वीरें वायरल

सुपरस्टार रजनीकांत की एक तस्वीर ने इस वक्त सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है. जिसे देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर में अभिनेता मास्क पहने हुए लैम्बोर्गिनी ड्राइव करते नज़र आ रहे हैं.

rajinikanths pic wearing mask while driving lamborghini takes social media by storm
मास्क पहनकर लैम्बोर्गिनी ड्राइव करते दिखे रजनीकांत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

By

Published : Jul 22, 2020, 12:28 PM IST

मुंबई : तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जिसमें एक्टर मास्क पहने लैम्बोर्गिनी चलाते नजर आ रहे हैं.

रजनीकांत की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस बेहद खुश हो रहे हैं. फोटो में रजनीकांत नीले रंग की लैम्बोर्गिनी ड्राइव करते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें इस वक्त धूम मचा रही हैं.

इस तस्वीर के सामने आते ही ट्विटर पर #लायनइनलैम्बोर्गिनीट्रेंड हो रहा है.

एक यूजर ने फोटो शेय करते हुए लिखा है, 'जो उपदेश देता है, वह उसका पालन भी करता है. कार के अंदर भी फेस मास्क लगाए हुए हैं रजनीकांत.'

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'जब हम इस कोरोना पीरियड में बाहर जाते हैं, तो खुद को बचाने के लिए यह सही उदाहरण है.'

बात करें सुपरस्टार के वर्कफ्रंट की तो उनको हाल ही में ए आर मुरुगादॉस के तमिल मनोरंजन 'दरबार' में देखा गया था. इसमें रजनीकांत, नयनतारा, निवेथा थॉमस और सुनील शेट्टी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. इसके बाद अब रजनीकांत जल्दी ही 'अन्नात्थे' में दिखने वाले हैं. जो शिव द्वारा लिखित और निर्देशित है. इस परियोजना का निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया है. इसमें रजनीकांत, मीना, कुशबो सुंदर, कीर्ति सुरेश, नयनतारा, प्रकाश राज, सोरी, सतीश और वेला राममूर्ति शामिल हैं.

पढ़ें : सलमान के फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस साल नहीं रिलीज होगी फिल्म 'राधे'

कहा जा रहा है कि यह फिल्म निर्माता पोंगल के बाद रिलीज करेंगे. यानी यह फिल्म अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details