हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐश्वर्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री डायरेक्टर और गायिका हैं. ऐश्वर्या बतौर डायरेक्टर हिंदी सिनेमा में हाथ आजमाने जा रही हैं. फिल्म का टाइटल भी तय हो चुका है. प्रोड्यूसर मीनू अरोड़ा संग ऐश्वर्या अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही हैं. यह एक लव स्टोरी फिल्म होगी, जो सच्ची कहानी पर बेस्ड है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ऐश्वर्या 'ओ साथी चल' नाम की हिंदी फिल्म बनाने जा रही हैं. फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है. प्रोड्यूसर मीनू ने इस खबर पर मुहर लगाई है. उन्होंने बताया कि अभी फिल्म की स्टारकास्ट भी चुनी जानी है. बात करें ऐश्वर्या की तो वह हाल ही में अपने सॉन्ग 'मुसाफिर' से चर्चा में आई थीं. इससे पहले वह कोरोना पॉजिटिव होने के चलते भी सुर्खियों में आई थीं.
तलाकशुदा हैं ऐश्वर्या
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने साउथ एक्टर धनुष संग साल 2004 में शादी रचाई थी और इस साल की शुरुआत में दोनों अलग हो गये. दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. फिलहाल दोनों के अलग होने की वजह का कोई खुलासा नहीं हुआ है.