मुंबई: एक्टर रजनीकांत का 'दरबार' सज चुका है और इस बार वो ख़ाकी पहनकर पर्दे पर पूरी दबंगई के साथ लौट रहे हैं. रजनीकांत की फ़िल्म 'दरबार' का हिंदी मोशन पोस्टर बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान ने सोशल मीडिया में रिवील किया है.
दरबार का निर्देशन एआर मुरुगादौस ने किया है. सलमान ने फ़िल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- सिर्फ़ सुपरस्टार नहीं, बल्कि एकमात्र सुपरस्टार को बधाई. रजनी गरु फुल मोशन में. बता दें कि दरबार एक कॉप ड्रामा है, जिसमें रजनीकांत पुलिस ऑफ़िसर का किरदार निभा रहे हैं.
रजनीकांत के किरदार का नाम आदित्य है. मोशन पोस्टर में उनका वही अंदाज़ नज़र भी आ रहा है, ज़बर्दस्त एक्शन करते हुए. सलमान के अलावा कमल हासन, महेश बाबू और मोहनलाल ने भी अलग-अलग भाषाओं के पोस्टर शेयर किये हैं.
वहीं, सुनील शेट्टी ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- थलायवा इज़ बैक. इस ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना सम्मान से कम नहीं. यह बहुत बड़ी सफलता बनने वाली है. दरबार 2020 में रिलीज़ होने वाली है. फ़िल्म में नयनतारा फीमेल लीड रोल में नज़र आएंगी.
सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर भी फ़िल्म का हिस्सा हैं. इस साल रजनीकांत पेट्टा में दिखायी दिये थे, जो बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब रही थी. 2018 में रजनीकांत की दो फ़िल्में काला और 2.0 आयीं. 2.0 में अक्षय कुमार ने विलेन का किरदार निभाया था.
फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 2.0 के हिंदी वर्ज़न ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. सलमान ख़ुद बैक टू बैक फ़िल्मों में पुलिस ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. पहले वो दबंग 3 में चुलबुल पांडेय के रोल में दिखेंगे. फिर अगले साल ईद पर रिलीज़ हो रही फ़िल्म राधे में सलमान कॉप के रोल में नज़र आएंगे. दबंग 3 और राधे को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं.