चेन्नईः मेगास्टार रजनीकांत दो साल के नन्हें सुजीत विल्सन की मृत्यु पर दुखी हैं, सुजीत मंगलवार की सुबह नाडुकाटुपट्टी, तिरूचिरापल्ली में बोरवेल में मृत पाया गया था.
दुर्घटनावश मारे गए बच्चे के लिए शोक वयक्त करते हुए अभिनेता ने ट्वीट किया, 'सुजीत की ट्रैजिक मौत की खबर से मैं दुखी हो गया हूं. उसकी आत्मा को शांति मिले. उसके परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है.'
सुजीत की मौत पर गमगीन हुए रजनीकांत, साझा किया दुख - बोरवेल में गिरकर मरा 2 साल का सुजीत
तिरूचिरापल्ली में बोरवेल में गिरकर हुए 2 साल के सुजीत की मौत हो गई. मेगास्टार रजनीकांत को इस खबर से बहुत दुख हुआ है और उन्होंने अपनी संवेदना टवीट के जरिए वयक्त की है.
rajinikanth mourn on demise of sujith
पढ़ें- रजनीकांत पहुंचे उत्तराखंड, अभिनेता ने लिया धार्मिक यात्रा का आनंद
25 अक्टूबर को सुजीत खेलते समय करीब 5:30 बजे शाम को बोरवेल में गिर गया था. बाद में वह बोरवेल के अंदर और गहराई में चला गया, ऑफिशियल्स के मुताबिक विल्सन करीब 88 फीट गहराई में था.
नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फॉर्स(एनडीआरएफ) ने करीब 80 से ज्यादा घंटे की मेहनत के बाद बच्चे को बाहर निकाला लेकिन दुर्भाग्यवश सुजीत मृत पाया गया.
Last Updated : Oct 29, 2019, 8:25 PM IST