दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रजनीकांत ने अपने घर के बाहर निकलकर फैंस को दी दिवाली की बधाई - rajinikanth meets his fans outside

राजनेता रजनीकांत चेन्‍नई स्थित अपने घर के बाहर आए फैन्स से मुलाकात की और उनको दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सुजीत (दो साल का लड़का नादुकपट्टी में बोरवेल में गिर गया ) की सुरक्षित वापसी के लिए तहे दिल से प्रार्थना भी की.

रजनीकांत ने अपने घर के बाहर निकलकर फैंस को दी दिवाली की बधाई

By

Published : Oct 27, 2019, 3:24 PM IST

चेन्‍नई:सुपरस्‍टार और राजनेता रजनीकांत चेन्‍नई स्थित अपने घर के बाहर आए फैन्स से मुलाकात की और उनको दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्‍होंने कहा कि मैं सभी लोगों को दिवाली की बधाई देता हूं. मैं सुजीत (दो साल का लड़का नादुकपट्टी में बोरवेल में गिर गया ) की सुरक्षित वापसी के लिए तहे दिल से प्रार्थना करता हूं, जो बोरवेल में फंस गया है. हालांकि विभिन्न मशीनें उसे बचाने की कोशिश कर रही हैं, मुझे लगता है कि एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए थे.

जहां पूरे देश में दिवाली की खुशियां मनाई जा रही हैं, वहीं राजौरी और पुंछ में सीमा की रक्षा में मुस्तैद भारतीय जवानों के साथ इस पर्व को मनाने के लिए पीएम मोदी नरेंद्र मोदी उनके बीच पहुंचे. सुबह दस बजे के करीब सेना के विशेष हेलीकाप्टर से पीएम नरेंद्र मोदी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ जिला राजौरी में सेना के हेडक्‍ वार्टर पहुंचे.

आपको बता दें कि, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के नादुकट्टुपट्टी में 25-फुट गहरे बोरवेल में गिरे एक दो साल के बच्चे को बचाने के प्रयास अभी भी जारी है. 25 अक्टूबर को बोरवेल में गिरे बच्चे का नाम सुजीत विल्सन है. रविवार को भी इस बच्‍चे को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

हालांकि, जिस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है, वो दुखद है. जानकारी के अनुसार बचाव कार्य में बच्चा और नीचे चला गया है. उस बच्‍चे को बचाने के लिए तमिलनाडु सहित पूरे देश में दुआएं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details