हैदराबाद :बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म '83' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. टीम इंडिया की पहली विश्व कप जीत पर बनी फिल्म '83' दर्शक ही नहीं, बल्कि फिल्मी स्टार्स भी जमकर पसंद कर रहे हैं. चारो ओर से बधाईयां लूटने के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है. रजनीकांत ने फिल्म '83' देख ली है और इस पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी शानदार प्रतिक्रिया दी है.
रजनीकांत ने हाल ही में रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' देखी है. फिल्म देखने के बाद रजनीकांत ने अपना ट्विटर अकाउंट खोला और फिल्म की जमकर तारीफ लिख डाली. रजनीकांत ने फिल्म '83' की तारीफ में ट्वीट कर लिखा, ' वाउ, क्या फिल्म है, बेहतरीन...फिल्म के निर्माताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं'.
83 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन