मुंबईः सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक रजनीकांत ने बुधवार को तूतीकोरिन में हुई पिता-बेटे की मौत को 'निर्मम हत्या' बताया, जो कथित रूप से पुलिस टॉर्चर की वजह से मारे गए थे, अभिनेता ने साथ ही मामले की जांच के दौरान मजिस्ट्रेट के सामने की गई कुछ पुलिवालों की हरकत को 'अनुचित व्यवहार' बताया.
अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर गुस्से में नजर आ रही अपनी तस्वीर पोस्ट की साथ ही तमिल में ट्रेंड कर रहे हैश्टैग #sathyamavidavekoodathu का भी इस्तेमाल किया जिसका मतलब है कि 'ये किसी कीमत पर नहीं बढ़ना चाहिए.'
अभिनेता ने कहा, 'जब पूरी इंसानियत पिता और बेटे की टॉर्चर करके की गई निर्मम हत्या की आलोचना कर रही है, मैं (न्यायिक) मजिस्ट्रेट के सामने जांच के दौरान कुछ पुलिसवालों की हरकत को देख कर हैरान था. जो लोग इसमें शामिल है सभी को सजा मिलनी चाहिए. यह फैलना नहीं चाहिए.'